दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गोविंदपुरी में भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के बलिदान काे किया याद - गोविंदपुरी में शहीद दिवस

शहीद दिवस के मौके पर कालकाजी विधानसभा क्षेत्र के गोविंदपुरी में शहीदों के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को श्रद्धांजलि दी गई. कार्यक्रम में गणमान्य लोगों सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए.

गोविंदपुरी
गोविंदपुरी

By

Published : Mar 24, 2022, 6:26 PM IST

नई दिल्लीः शहीद दिवस के मौके पर कालकाजी विधानसभा क्षेत्र के गोविंदपुरी में शहीदों के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को श्रद्धांजलि दी गई. कार्यक्रम के आयोजक मनीष डावर ने बताया कि शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को फांसी दी गई थी आज हमें देश के शहीदों की कुर्बानियों को अपने बच्चों को बतानी चाहिए क्योंकि आज भी हमें फिर से भगत सिंह की जरूरत है.

उन्होंने कहा कि शहीदी दिवस के इस मौके पर हमने सुकन्या अकाउंट श्रम कार्ड हेल्थ कार्ड का वितरण किया साथ ही सांसद रमेश बिधूड़ी के मार्गदर्शन में लगातार हम सेवा के कार्य चला रहे हैं और आगे भी चलाते रहेंगे. कार्यक्रम में दिल्ली प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता विक्रम बिधूड़ी भी पहुंचे. विक्रम बिधूड़ी ने कहा कि शहीदों को याद करना उनको नमन करना हम सभी देशवासियों का कर्तव्य है.

गोविंदपुरी में शहीद दिवस.

इसे भी पढ़ेंः शहीद दिवस पर भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव को दी श्रद्धांजलि

साथ ही उन्होंने कहा कि देश के लिए अपना सर्वस्व बलिदान देने वाले शहीद भगत सिंह सुखदेव और राजगुरु को अपने आने वाली पीढ़ियों को जानकारी देने के लिए इस तरीके के कार्यक्रम आयोजन के लिए हम आयोजकों को धन्यवाद देते हैं. बता दें इस कार्यक्रम का आयोजन आजाद जनसंघ नाम की संस्था के द्वारा किया गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप


ABOUT THE AUTHOR

...view details