नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: दादरी नगरपालिका के लिए सोमवार को अधिकतर पार्टियों के प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी गीता पंडित ने भी सोमवार को नामांकन दाखिल किया. साथ ही बीजेपी से टिकट न मिलने से बागी हुए जग भूषण गर्ग ने निर्दलीय नामांकन दाखिल किया. नॉमिनेशन के दौरान बीजेपी के नोएडा लोकसभा सांसद डॉ महेश शर्मा, दादरी विधायक तेजपाल नागर और एमएलसी चंद शर्मा मौजूद रहे.
दरअसल, दादरी नगर पालिका से अध्यक्ष पद के लिए निवर्तमान अध्यक्ष गीता पंडित को प्रत्याशी बनाया गया है. यहां गीता पंडित ने दो बार से अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की है. वहीं जग भूषण गर्ग ने भी बीजेपी से टिकट की मांग की थी, लेकिन भाजपा ने गीता पंडित पर विश्वास जताया. इसी बात से नाराज हुए जग भूषण गर्व ने बगावत कर दी और नाराजगी दिखाते हुए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल कर दिया.
पंचायत में लिया फैसला: बीजेपी से टिकट न मिलने से बागी हुए जग भूषण गर्ग ने रविवार की शाम दादरी नगर में एक पंचायत की. पंचायत में वैश्य समाज की अनदेखी का आरोप लगाते हुए बीजेपी से बगावत कर दी. उन्होंने कहा कि पिछले दो बार से गीता पंडित को ही दादरी नगरपालिका का प्रत्याशी बनाया गया है. इस बार वैश्य समाज ने टिकट की मांग की, लेकिन भाजपा ने अनदेखी किया. पंचायत में ही जग भूषण गर्ग ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान दिया था. ऐसे में दादरी नगरपालिका चुनाव में जीत के लिए बीजेपी को कड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी.