दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

चुनावी महापर्व: जानिए किन मुद्दों पर वोट करते हैं फर्स्ट टाइम वोटर - Election 2019

किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बलों की भारी तैनाती की गई है. पूरी दिल्ली में 61 हजार दिल्ली पुलिस के जवान तैनात हैं.

जानिए किन मुद्दों पर वोट करते हैं फर्स्ट टाइम वोटर

By

Published : May 12, 2019, 10:36 AM IST

Updated : May 12, 2019, 11:27 AM IST

नई दिल्ली:राजधानी में मतदान शुरू हो चुका है और युवा जमकर वोटिंग भी करते दिख रहे हैं. मतदान केंद्रों के बाहर लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई है. ईटीवी भारत ने पहली बार वोट देने जा रहे युवा से बातचीत की और उनके अनुभव को जानना चाहा.

दिल्ली में जारी है मतदान

पहली बार वोट दे रहे एक युवा से ईटीवी भारत ने बातचीत की. उन्होने बताया कि वोट देते समय उनके लिए जीडीपी से लेकर शिक्षा और रोजगार मुद्दा रहेगा. वहीं यहां पर एक बुजुर्ग भी मिले, जिन्होंने अपने शुरुआती समय से लेकर अब तक के वोट के अनुभव के बारे में बताया.

दिल्ली में जारी है मतदान
गौरतलब है कि आज यानी 12 मई को दिल्ली की सभी 7 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं जिसके लिए 13819 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं इनमें से 450 संवेदनशील और 16 अति संवेदनशील हैं. लेकिन किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बलों की भारी तैनाती की गई है. पूरी दिल्ली में 61 हजार दिल्ली पुलिस के जवान तैनात हैं.
Last Updated : May 12, 2019, 11:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details