नई दिल्लीःराजधानीदिल्ली के कालकाजी इलाके के एक रेस्टोरेंट में बीती रात छापेमारी की गई. आरोप है कि इस रेस्टोरेंट में कोविड-19 नियमों का उल्लंघन हो रहा था. इस पूरे मामले में पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर, जांच में जुटी हुई है. वहीं कार्रवाई के दौरान एसडीएम, संबंधित थाने के एसएचओ और पुलिसकर्मी मौजूद रहे.
साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी आरपी मीणा ने बताया कि बीती रात तकरीबन 11 बजे ज्वाइन टीम एसडीएम कालकाजी और कालकाजी एसएचओ की टीम ने कालकाजी इलाके के इ-ब्लॉक इलाके में छापेमारी की. बताया गया था कि कुछ लड़के और लड़कियां कोविड-19 नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं.