नई दिल्ली: दिल्ली सरकार सराय काले खां टी-जंक्शन को जाममुक्त बनाने के लिए एक फ्लाईओवर का निर्माण करवा रही है. जानकारी के अनुसार फ्लाईओवर का निर्माण कार्य अपने तय समय से एक महीने आगे चल रहा है. इस फ्लाईओवर को जुलाई में दिल्ली की जनता को समर्पित कर दिया जाएगा. मंगलवार को पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने अधिकारियों के साथ फ्लाईओवर के निर्माण कार्य का जायजा लिया. इस दौरान पीडब्ल्यूडी मंत्री ने अधिकारियों को निर्माण कार्य में और तेजी लाने के लिए कहा है.
फ्लाईओवर बनने से रिंग रोड पर यातायात सुगम: पीडब्ल्यूडी मंत्री ने कहा कि नए फ्लाईओवर के बनने से रिंग रोड पर स्थित सराय काले खां टी-जंक्शन सिग्नल फ्री कॉरिडोर बनेगा. इससे यात्रियों के समय की बचत होगी और ईंधन की खपत भी कम होगी. फ्लाईओवर के बनने से रिंग रोड पर यातायात सुगम होगा. प्रतिदिन 5 टन CO2 का उत्सर्जन कम होगा. साथ ही इससे लोगों के सालाना 19 करोड़ रुपए की बचत होगी. प्रोजेक्ट की कुल लागत मात्र 2.5 सालों में निकल जाएगी.
लाखों वाहनों को जाम से मिलेगा निजात: पीडब्ल्यूडी मंत्री ने कहा कि 643 मीटर लंबा 3 लेन के इस फ्लाईओवर को बनने में 1 साल का समय लगता, लेकिन प्रतिबद्धता के साथ काम करते हुए पीडब्ल्यूडी इसे तय समय से पहले ही पूरा कर रही है. फ्लाईओवर बनने के बाद रोजाना आईटीओ से आश्रम जाने वाले वाले लाखों वाहनों को जाम से निजात मिल जाएगी.