नई दिल्ली:पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने चिराग दिल्ली फ्लाईओवर पर मेंटेनेंस कार्य के कारण लग रहे ट्रैफिक जाम पर संज्ञान लेते हुए मंगलवार को पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द चिराग दिल्ली फ्लाईओवर से जाम को कम करने के लिए वैकल्पिक रास्तों की पहचान करें. साथ ही फ्लाईओवर के मेंटेनेंस का कार्य भी एक महीने के भीतर पूरा करें.
पीडब्ल्यूडी मंत्री खुद फ्लाईओवर के मेंटेनेंस कार्य के प्रगति की समीक्षा करेंगी. इस बाबत उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उन्हें रोजाना रिपोर्ट उपलब्ध करवाई जाए. बता दें कि चिराग दिल्ली फ्लाईओवर के निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिसकी वजह से फ्लाईओवर के एक हिस्से को बंद किया गया है. जिसके कारण लगातार जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है.
फ्लाईओवर से गुजरने वाले वाहनों के लिए वैकल्पिक रूट:
- पंचशील फ्लाईओवर के नीचे से left turn लेकर अगस्त क्रांति मार्ग पर जाएं. रिंग रोड पर right turn लेने के बाद आगे मूलचंद से लाला लाजपत राय मार्ग होते हुए जीके या फिर नेहरू प्लेस जाएं.
- आईआईटी फ्लाईओवर से अरविंदो मार्ग होते हुए AIIMS जाएं. वहां से रिंग रोड के रास्ते मूलचंद पहुंचे फिर रेडलाइट से right turn लेकर लाला लाजपत राय मार्ग से होते हुए ग्रेटर कैलाश या नेहरू प्लेस की तरफ जाएं.
नेहरू प्लेस से AIIMS या डिफेंस कॉलोनी जाने के लिए:
- नेहरू प्लेस से आईआईटी दिल्ली, धौला कुआं, AIIMS, या डिफेंस कॉलोनी जा रहे लोग नेहरू प्लेस फ्लाईओवर के नीचे से ही right turn लेकर लाला लाजपत राय मार्ग पर जाएं और वहां से मूलचंद होते हुए अंत: डिफेंस कॉलोनी पहुंचे.
- मूलचंद की रेडलाइट से left turn लेकर रिंग रोड के रास्ते AIIMS और धौला कुआं की तरफ जाएं फिर एम्स से अरविंदो मार्ग पर right turn लेकर हौज खास या आईआईटी दिल्ली की तरफ जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें:Chirag Delhi Flyover: चिराग दिल्ली फ्लाईओवर हुआ बंद, सुबह लगा लंबा जाम
आश्रम-डीएनडी एक्सटेंशन फ्लाईओवर पर चर्चा: पीडब्ल्यूडी मंत्री ने मंगलवार को नवनिर्मित आश्रम-डीएनडी एक्सटेंशन फ्लाईओवर पर भारी वाहनों के आवाजाही पर लगी रोक को लेकर भी अधिकारियों के साथ चर्चा की. इसपर अधिकारियों ने बताया कि अभी फ्लाईओवर के उपर से हाईटेंशन बिजली के तारों के गुजरने के कारण यहां से भारी वाहनों के आवाजाही को प्रतिबंधित किया गया है. क्योंकि ये ऊंचाई वाले वाहनों के लिए खतरनाक साबित हो सकते है. पीडब्ल्यूडी मंत्री ने अधिकारियों को मार्च महीने के भीतर ही इन हाईटेंशन तारों को स्थानांतरित करने के निर्देश दिए हैं, ताकि जल्द से जल्द यहां से भारी वाहन भी गुजर सके.
ये भी पढ़ें:12 मार्च से चिराग दिल्ली फ्लाईओवर कुल 50 दिन के लिए रहेगा बंद