नई दिल्ली: राजधानी में हुई बारिश की वजह से कई जगह जलभराव हुआ है. इस वजह से लोग परेशान नजर आ रहे हैं. बीते 3 दिनों से जलभराव के कारण पुल प्रहलादपुर अंडरपास का ट्रैफिक बाधित हुआ है.
पुल प्रहलादपुर अंडरपास के नीचे बारिश की वजह से जलभराव हुआ है. इस वजह से पुल प्रहलादपुर और बदरपुर के बीच का यातायात बीते तीन दिन से बाधित है. यह क्रम शनिवार को भी जारी रहा. शनिवार को भी पूरे दिन पुल प्रहलादपुर रेलवे अंडरपास के नीचे पानी भरा रहा. इस वजह से लोगों को खासा परेशान होना पड़ा. वाहनचालकों को यात्रा करने के लिए छह से सात किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ा.