दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पुल प्रहलादपुर पुलिस ने वाहन चोरी के आरोप में तीन को किया गिरफ्तार - दक्षिण पूर्वी दिल्ली में चोरी की मोटरसाइकिल बरामद

पुल प्रहलादपुर पुलिस ने वाहन चोरी के आरोप में तीन को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने तीन मोटरसाइकिल बरामद की है.

Pul Prahladpur police arrested three for vehicle theft
ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार

By

Published : Dec 15, 2020, 1:46 PM IST

नई दिल्ली:दक्षिण पूर्वी दिल्ली के पुल प्रह्लादपुर थाने की पुलिस टीम ने ऑटो लिफ्टर्स गैंग का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी से तीन मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं. वहीं इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने तीन मामले सुलझाने का दावा किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पुष्पेंद्र ,दिनेश और देवेंद्र के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें:-मोहन गार्डन पुलिस ने 3 साल के बच्चे को ढूंढकर उसकी मां से मिलवाया



डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि पुल प्रह्लादपुर थाने की पुलिस टीम ने ऑटो लिफ्टर्स गैंग का पर्दाफाश करने में कामयाबी हासिल की है. टीम में शामिल एसआई नागेंद्र, हेड कांस्टेबल धर्मपाल सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने एसएचओ रामनिवास के नेतृत्व में तीन ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने तीन मोटरसाइकिल बरामद की है.


पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही

गिरफ्तार आरोपी पुष्पेंदर मोलर बंद एक्सटेंशन बदरपुर का रहने वाला है. उसके ऊपर पहले से दो मामले दर्ज हैं. वहीं आरोपी दिनेश वह देवेंद्र पर कोई मामला दर्ज नहीं पाया गया है. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details