नई दिल्ली: देशभर में सिटिजन अमेंडमेंट एक्ट और एनआरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है. अब शाहीन बाग की तर्ज पर निजामुद्दीन के पास स्थित बारापूला फ्लाईओवर से नोएडा की ओर जाने वाले रास्ते के पास भी विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है. इस प्रदर्शन में भी बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हैं.
बन गया एक और शाहीन बाग, निजामुद्दीन में CAA और NRC के धरने पर बैठी महिलाएं
देशभर में CAA और NRC के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. बहुचर्चित शाहीन बाग में लगभग डेढ़ महीने से विरोध प्रदर्शन चल रहा है.
बहुचर्चित विरोध प्रदर्शन शाहीन बाग में लगभग डेढ़ महीने से महिलाएं धरने पर बैठी हैं. अब इसी तर्ज पर निजामुद्दीन के पास स्थित बारापुला फ्लाईओवर से नोएडा की ओर जाने वाले मार्ग पर प्रदर्शन चल रहा है.
'CAA वापस लेने की मांग'
इस विरोध प्रदर्शन भी में शाहीन बाग की ही तरह महिलाओं की संख्या सबसे ज्यादा है. बता दें कि यह प्रदर्शनकारी CAA और NRC वापस लेने की मांग कर रहे हैं और सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. इस प्रदर्शन की वजह से दिल्ली पुलिस और पैरा मिलिट्री के जवान तैनात कर दिए गए हैं.