दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

शाहीन बाग प्रदर्शन को पूरे हुए 90 दिन, महिलाओं ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस - नागरिकता कानून

शाहीन बाग में लगातार विरोध प्रदर्शन चल रहा है. शुक्रवार को प्रदर्शन के 90 दिन पूरे होने पर प्रदर्शनकारी महिलाओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

90 days of Shaheen Bagh
शाहीन बाग प्रदर्शन

By

Published : Mar 14, 2020, 3:08 AM IST

Updated : Mar 14, 2020, 3:14 AM IST

नई दिल्ली:शाहीन बाग में नागरिकता कानून, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. बता दें कि शुक्रवार को शाहीन बाग प्रदर्शन के 90 दिन पूरे हो गए. इस मौके पर महिलाओं ने मीडिया के सामने अपनी बात रखी और मांगें बताई.

शाहीन बाग प्रदर्शन को पूरे हुए 90 दिन

उन्होंने कहा कि बीते दिनों जो नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में दंगे हुए हैं, उस पर सरकार दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे. वहीं निर्दोष लोगों को परेशान ना किया जाए.

'लिखित में दें अमित शाह'

प्रदर्शनकारी महिलाओं ने कहा कि जिन लोगों का नुकसान हुआ है, उनकी मदद केंद्र सरकार भी करे. साथ ही सीएए को भी वापस लिया जाए. उन्होंने ये भी कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में जो भी कहा वो लिखित रूप में दिया जाए.

'जारी रहेगा प्रदर्शन'

इस दौरान महिलाएं आक्रोश में नजर आईं. उन्होंने कहा कि हमको कोरोना का डर नहीं है. कोरोना से कैसे लड़ना है, ये हम जानते हैं. उन्होंने कहा कि हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा.

'लोगों को मिले मुआवजा'

साथ ही उन्होंने कहा कि हम मांग करते हैं कि सरकार दंगा प्रभावित लोगों को एक-एक करोड़ का मुआवजा दे. ऐसी कई मांगें प्रदर्शनकारी महिलाओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की.

Last Updated : Mar 14, 2020, 3:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details