नई दिल्ली:जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्र अभी भी नागरिकता संशोधन कानून (CAA), नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (NRC) और नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (NPR) के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं. जामिया के गेट नंबर-7 में ये प्रदर्शन चल रहा है.
CAA-NRC के खिलाफ प्रदर्शन 3 महीने से लगातार प्रदर्शन
जामिया में चल रहे विरोध प्रदर्शन को अब करीब 3 महीने पूरे होने वाले हैं. इस प्रदर्शन में छात्रों के साथ ही स्थानीय पुरुष और महिलाएं में सम्मिलित हो रहे हैं. हालांकि पहले की अपेक्षा अब यहां लोगों की भीड़ कम दिखाई दे रही है.
प्रदर्शन के दौरान नहीं हो रहा ट्रैफिक
इस दौरान जामिया के आसपास ट्रैफिक को भी सुचारू रूप से मेंटेन किया जाता है. दरअसल जामिया प्रदर्शन की वजह से एक तरफ की सड़क बाधित है, लेकिन एक ही रोड पर दोनों तरफ के ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाया जाता है.
15 दिसंबर को हुई हिंसा
आपको बता दें जामिया के छात्रों के प्रदर्शन के दौरान ही बीते 15 दिसंबर को हिंसा की घटना सामने आई थी. इस दौरान बसों में तोड़फोड़ और आगजनी की घटना सामने आई थी. उस पूरे मामले की जांच क्राइम ब्रांच कर रही है.