दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ जामिया मिलिया इस्लामिया में प्रदर्शन, बर्खास्त करने की मांग - jamia milia islamia university

बीएसपी सांसद दानिश अली को अपशब्द बोलने वाले भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ विरोध बढ़ता जा रहा है. सोमवार को जामिया मिलिया इस्लामिया विवि में भी मामले को लेकर प्रदर्शन हुआ और उन्हें संसद से बर्खास्त करने की मांग की गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 25, 2023, 6:15 PM IST

रमेश बिधूड़ी के खिलाफ प्रदर्शन

नई दिल्ली:दक्षिणी दिल्ली के बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के विवादित बयान के बाद देशभर में विरोध हो रहा है. विपक्षी पार्टियों के नेता बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग कर रहे हैं. इस मामले को लेकर सोमवार को दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में मेवाती स्टूडेंट यूनियन द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है. इस प्रदर्शन के दौरान बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई.

संसद से बर्खास्त करने की मांग:जामिया मिलिया इस्लामिया में प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से इस मामले में सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और उन्हे संसद से बर्खास्त करने की मांग की. प्रदर्शन को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर बड़ी संख्या में दिल्ली पुलिस के जवान विवि के बाहर तैनात रहे. प्रदर्शनकारियों को कैंपस से बाहर आने नहीं दिया गया.

प्रदर्शनकारियों ने कैंपस के अंदर ही प्रदर्शन किया और सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जिस भाषा का इस्तेमाल सांसद रमेश बिधूड़ी ने किया है, वह संसद के मर्यादा के खिलाफ है और इसके लिए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें:Ramesh Bidhuri Remark: लोकसभा में BSP सांसद को अपशब्द बोलने वाले रमेश बिधूड़ी को जानिए, पहले भी देते रहे हैं विवादित बयान

क्या था मामला:संसद में चंद्रयान की सफलता के चर्चा के दौरान किसी बात को लेकर बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी और बीएसपी सांसद दानिश अली के बीच तीखी नोकझोंक हुई. इस दौरान सांसद बिधूड़ी ने दानिश अली के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की. हालांकि, इसका विरोध जताते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने माफी मांगी थी. पूरे बयान को लोकसभा की कार्रवाई से भी हटा दिया गया था. इस बयान के बाद लगातार देश में बवाल मचा है. विपक्षी पार्टियों के नेता बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:Sibal On BJP MP Ramesh Bidhuri: संसद में 'नफरत' की नई संस्कृति के उद्घाटन की गवाह बनी सात सितारा इमारत : सिब्बल

ABOUT THE AUTHOR

...view details