नई दिल्ली:दक्षिणी दिल्ली के बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के विवादित बयान के बाद देशभर में विरोध हो रहा है. विपक्षी पार्टियों के नेता बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग कर रहे हैं. इस मामले को लेकर सोमवार को दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में मेवाती स्टूडेंट यूनियन द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है. इस प्रदर्शन के दौरान बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई.
संसद से बर्खास्त करने की मांग:जामिया मिलिया इस्लामिया में प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से इस मामले में सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और उन्हे संसद से बर्खास्त करने की मांग की. प्रदर्शन को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर बड़ी संख्या में दिल्ली पुलिस के जवान विवि के बाहर तैनात रहे. प्रदर्शनकारियों को कैंपस से बाहर आने नहीं दिया गया.
प्रदर्शनकारियों ने कैंपस के अंदर ही प्रदर्शन किया और सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जिस भाषा का इस्तेमाल सांसद रमेश बिधूड़ी ने किया है, वह संसद के मर्यादा के खिलाफ है और इसके लिए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.