नई दिल्ली/नोएडा: पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से अपराधियों पर लगाम लगा रही है. इसी क्रम में ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना पुलिस ने गैंगस्टर सुदेश कुमार उर्फ टिल्लू को चिटफंड कंपनी बनाकर लोगों से करोड़ों की ठगी (fraud in the name of chit fund company) करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कार्यवाही करते हुए गैंगस्टर की लगभग 45 लाख रुपए की संपत्ति जब्त की है.
पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के नेतृत्व में पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर में अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से अपराधियों के विरुद्ध निरंतर कड़ी कार्रवाई की जा रही है. बुधवार को पुलिस आयुक्त न्यायालय गौतमबुद्ध नगर ने गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई करते हुए विशेष न्यायालय पुलिस आयुक्त के आदेश पर गैंगस्टर सुदेश कुमार की अपराधिक मामलों में अर्जित की गई संपत्ति कुर्की की है.
सुदेश कुमार वर्तमान में नोएडा के सेक्टर 47 में रह रहा था, जिस पर मुकदमा अपराध संख्या 188/2022 के अंतर्गत धारा 2/3 उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के अंतर्गत कार्यवाही की गई है.