दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Martyrs Day 2023: नेहरू प्लेस मार्केट में बलिदान याद रहे कार्यक्रम आयोजित - शहीद दिवस

दिल्ली के नेहरू प्लेस मार्केट में शहीद दिवस के मौके पर 'बलिदान याद रहे' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान ज्योति जागृति संस्थान के सैम नामक कार्यक्रम से जुड़े लोगों ने देशभक्ति से परिपूर्ण प्रस्तुतियां देकर समां बांधा.

program organized on occasion of Martyrs Day
program organized on occasion of Martyrs Day

By

Published : Mar 24, 2023, 9:40 AM IST

Updated : Mar 24, 2023, 10:40 AM IST

शहीद दिवस पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन

नई दिल्ली: शहीद दिवस के मौके पर दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के सैम कार्यक्रम से जुड़े लोगों द्वारा नेहरू प्लेस मार्केट में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का नाम 'बलिदान याद रहे' रखा गया था. इस दौरान देशभक्ति गीतों के कलाकारों ने समा बांधा और वहां मौजूद लोगों को थिरकने के लिए मजबूर कर दिया. कलाकारों ने शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के जीवन पर आधारित एक नाटक प्रस्तुत करते हुए उनकी कुर्बानियों को याद किया.

इस कार्यक्रम में विभिन्न कलाकारों ने भारत सरकार की 'आजादी का अमृत महोत्सव' पहल के तहत भाग लिया. कार्यक्रम को संस्कृति मंत्रालय का समर्थन प्राप्त था. इस दौरान कलाकारों के शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के जीवन का नाट्य प्रस्तुतिकरण को देखकर लोगों की आंखें नम हो गईं. वहीं बैंड के कलाकारों ने देशभक्ति गीतों से समा बांधा.

यह भी पढ़ें-मुबारकपुर में शहीदों को किया याद, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

इस अवसर पर सैम की डायरेक्टर साध्वी डॉ. शिवानी भारती ने बताया कि, सैम युवाओं को जोड़ने का एक प्रोग्राम है. आज हमने शहीदों को श्रद्धांजली देने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया. हम इस कार्यक्रम के जरिए युवाओं को संदेश देना चाहते हैं कि कैसे कम उम्र में ही राजगुरु, भगत सिंह और सुखदेव ने देश के लिए अपने जान की कुर्बानी दे दी. कार्यक्रम में शामिल हुए दक्षिणी दिल्ली के बीजेपी सांसद रमेश बिधूरी ने कहा कि शहीद दिवस के मौके पर आयोजित इस कार्यक्रम के लिए हम सैम यूनिट को बधाई देते हैं. उन्होंने इस मुहिम को चलाया और इसके माध्यम से शहीदों की कुर्बानियों के बारे में लोगों को जानकारी दी.

यह भी पढ़ें-दिल्ली देहात के बक्करवाला गांव में महादंगल, कई राज्यों के पहलवान हुए शामिल

Last Updated : Mar 24, 2023, 10:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details