नई दिल्ली:देशभर में गुरुवार को हनुमान जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है. इस कड़ी में दिल्ली में भी श्रद्धालुओं में हर्ष का माहौल है. राजधानी के मशहूर और प्राचीन हनुमान मंदिरों से शोभायात्रा निकाली जा रही है, हजारों की संख्या में हिन्दू श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं. इसी कड़ी में दिल्ली के ओखला विधानसभा क्षेत्र के सरिता विहार में जन्मोत्सव को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान श्रद्धालुओं ने सुंदरकांड का पाठ किया और शोभायात्रा निकाली, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.
शोभायात्रा में शामिल भक्तों ने बताया कि शोभायात्रा पूरे सरिता विहार में घूम रही है, क्षेत्रवासियों का खूब समर्थन मिल रहा है. यात्रा के दौरान शोभा यात्रा पर पुष्प की वर्षा की जा रही है. इस यात्रा में शामिल एक अन्य ने बताया कि मर्यादा पुरुषोत्तम राम के परम भक्त अंजनी पुत्र महावीर का आज जन्मोत्सव है, जिसको लेकर लोगों ने कार्यक्रम का आयोजन किया है. इस दौरान हनुमान जी को भोग लगाया गया.