नई दिल्ली/नोएडा: आगामी सितंबर माह में ग्रेटर नोएडा में जी-20 सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, जिसको लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण शहर को सजाने और संवारने में जुट गया है. प्राधिकरण की तरफ से शहर की साफ-सफाई सहित प्रमुख मार्गों पर जी-20 के लोगो (LOGO) बनाए जा रहे हैं.
आपको बता दें, ग्रेटर नोएडा में आगामी दिनों में जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. उसकी कुछ बैठके ग्रेटर नोएडा के जेपी गोल्फ कोर्स में आयोजित की जाएंगी. यहां पर आने वाले अतिथियों को शहर की सुंदरता दिखाई दे, इसके लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने योजनाएं बनाकर कार्य शुरू कर दिए हैं. शहर को सजाया जा रहा है और शहर की साफ-सफाई की जा रही है. शहर में रंग बिरंगी लाइट लगाई जा रही है और जी-20 के लोगो (LOGO) जगह-जगह बनाए जा रहे हैं.
ग्रेटर नोएडा में प्रस्तावित जी 20 सम्मेलन को देखते हुए शहर को सजाने संवारने का काम तेज हो गया है, जिसको लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने उधान और विद्युत अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठकर कार्य की समीक्षा की. सीईओ ने विद्युत अभियांत्रिकी विभाग को निर्देश दिए कि शहर के प्रमुख मार्गों के पोल पर ट्राई कलर की स्ट्रीप लाइटें लगाई जाए. इन मार्गों में नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे, सूरजपुर कासना रोड सहित 105 व 60 मीटर रोड भी इसमें शामिल है. इसके साथ ही सीईओ ने जी-20 के 100 और ग्रेटर नोएडा के 50 लोगो लगाने के निर्देश दिए हैं.