नई दिल्ली: वन महाेत्सव समापन कार्यक्रम काे लेकर दिल्ली सियासत तेज हाे गयी है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गाेपाल राय (Gopal Rai Environment Minister) ने प्रेस कांफ्रेंस कर केंद्र सरकार पर कार्यक्रम हाईजैक कर लेने के आराेप लगाये ताे वहीं दिल्ली भाजपा के नेताओं ने इसका खंडन किया. नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि आम आदमी पार्टी के द्वारा इस मुद्दे पर राजनीति की जा रही है. जबकि इस कार्यक्रम का इनीशिएटिव उपराज्यपाल के द्वारा लिया गया था.
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोटो लगाया गया तो इसमें उनको क्यों दिक्कत हो रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के द्वारा दिल्ली के विकास के लिए कई कार्य किए जा रहे हैं उन्होंने एक-एक करके दिल्ली में केंन्द्र सरकार के द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों को गिनवाया. साथ ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) पर हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल दिल्ली में कोई विकास कार्य नहीं कर रहे हैं. उन्होंने दिल्ली को सबसे अधिक प्रदूषित राजधानी बना के रख दिया है.
नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि आम आदमी पार्टी के द्वारा इस मुद्दे पर राजनीति की जा रही है.
इसे भी पढ़ेंःवन महोत्सव में राजनीतिः गोपाल राय ने पीएमओ पर लगाये कार्यक्रम हाईजैक करने के आराेप
बता दें दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने रविवार काे अपने आवास पर प्रेस वार्ता कर बताया कि रविवार काे वन महोत्सव कार्यक्रम के समापन का आखिरी दिन था. इसके लिए असोला भाटी क्षेत्र को चुना गया था. कार्यक्रम में दिल्ली के सीएम और एलजी को शामिल होना था, लेकिन बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि दिल्ली सरकार के पूरे आयोजन में शनिवार की रात पीएम ऑफिस के निर्देश पर पुलिस भेजी गई.और मुख्यमंत्री फोटो हटाया गया इसी वजह से मुख्यमंत्री कार्यक्रम में नहीं गए.
भाजपा नेताओं ने आदमी पार्टी पर किया पलटवार वहीं इस पूरे मामले पर दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूरी ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि बीजेपी नहीं डरी जबकि केजरीवाल डर गए. वह कई बार इस इलाके में आए लोगों से वादा करके गए थे इसलिए अगर वह आते तो लोग उनसे सवाल करते इसलिए वह नहीं आए. दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले ही भ्रष्टाचार में उनके एक मंत्री जेल में हैं और दूसरे के जाने की तैयारी है. सिर्फ झूठे वादे करते हैं. सांसद ने कहा कि हमने कोई पोस्टर नहीं हटाया है.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप