नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में कूड़े के पहाड़ को लेकर सियासत गरमा गई है. ओखला लैंडफिल साइट पर गुरुवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) पहुंचेंगे तो दूसरी तरफ भलस्वा लैंडफिल साइट (Bhalswa Landfill Site) पर बदहाल स्थिति को दिखाने और इसके लिए बीजेपी के नगर निगम पार्षद को जिम्मेदार ठहराने आप नेता दुर्गेश पाठक वहां पहुंचेंगे. इससे पहले भी भलस्वा लैंडफिल साइट को लेकर वह कई दावे चुके हैं. आसपास के कई किलोमीटर के दायरे में प्रदूषण का मुख्य कारण भलस्वा लैंडफिल साइट ही है.
ये भी पढ़ें :-केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज करेंगे वेस्ट 2 एनर्जी प्लांट का उद्घाटन, जानें दिल्ली को क्या होगा लाभ
आरोप-प्रत्यारोप का दौर परवान चढ़ा : राजधानी दिल्ली में नगर निगम चुनाव की घोषणा हो चुकी है. ऐसे में अब राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी तेजी से शुरू हो गया है. इसी कड़ी में बीजेपी और आम आदमी पार्टी दोनों एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप में जुटी हुई है. राजधानी दिल्ली में अब कूड़े के पहाड़ को लेकर सियासत गरमाती दिखाई दे रही है. इससे पहले भी आम आदमी पार्टी लैंडफिल साइट की बदहाली के लिए सीधे तौर पर भारतीय जनता पार्टी को जिम्मेदार ठहरा चुकी है. अब एक बार फिर इसी मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी दिल्ली में पिछले 15 सालों से निगम पर शासन करने वाली भाजपा पर हमला कर रही है. आज ओखला लैंडफिल साइट पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह वेस्ट 2 एनर्जी प्लांट का उद्घाटन किया जाएगा. ओखला लैंडफिल साइट पर अमित शाह पहुंचेंगे जहां वह कचरे से बिजली बनाने वाले प्लांट का उद्घाटन करेंगे. लैंडफिल साइट पर जो कचरा प्रदूषण का कारण बनता है अब उसी से बिजली बनाई जाएगी. दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के नेता दुर्गेश पाठक भलस्वा लैंडफिल साइट पर पहुंचेंगे जहां वह पहले भी एक बार पहुंच कर भलस्वा लैंडफिल साइट की बदहाल स्थिति के लिए भारतीय जनता पार्टी को जिम्मेदार ठहरा चुके हैं.
जनता को जगी उम्मीद :दोनों पार्टियां भले ही राजनीतिक कारणों से इन कूड़े के पहाड़नुमा ढेरों के ऊपर जा रही हैं लेकिन कहीं न कहीं जनता को एक आस जरूर बंधी है कि इसी तरह की राजनीति के चलते यदि इन कूड़े के पहाड़ों का समाधान हो जाए तो दिल्ली के लोगों को काफी बड़ी राहत मिलेगी और दिल्ली की सुंदरता में दाग लगा रहे इन कूड़े के पहाड़ों से दिल्ली को छुटकारा भी मिलेगा. पहले इन कूड़े के पहाड़ों का राजनीतिक पार्टियां जिक्र तक नहीं करती थी, फिलहाल यह एक मुद्दा बना है तो आशा है कि समाधान की तरफ भी कदम बढ़ेगा. ये आने वाला वक्त बताएगा कि इन कूड़े के पहाड़ों का कैसे समाधान हो सकता है.
ये भी पढ़ें :-BJP कुछ भी कर ले, निगम चुनाव हम ही जीतेंगेः केजरीवाल