नई दिल्ली: दक्षिण पूर्वी दिल्ली के अमर कॉलोनी में पुलिसकर्मी आपस में भिड़ गए. बताया जा रहा कि सभी शराब के नशे में थे. इस दौरान बातों-बात में आपस में मारपीट करने लगे. इस दौरान मौके पर पहुंचे थाने के एक इंस्पेक्टर जगजीवन राम के साथ भी अभद्रता की. वहीं, इस पूरे मामले पर डीसीपी साउथ ईस्ट ईशा पांडे का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार, थाने के एक कमरे से कुछ पुलिसकर्मियों के जोर-जोर से चिल्लाने की आवाज आई तो इंस्पेक्टर जगजीवन राम ने कमरे में जाकर देखा. वहां अन्य पुलिसकर्मियों के साथ हेड कांस्टेबल रविंद्र गिरी मौजूद थे. वह शराब के नशे में धुत थे और इंस्पेक्टर जगजीवन राम के साथ बदसुलूकी करते हुए हाथापाई पर उतारू हो गए. साथी पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका और मामले को शांत कराया.
यह भी पढ़ेंः नशा मुक्ति केन्द्र में महिला के साथ हैवानियत, पुलिस और राष्ट्रीय महीला आयोग की जांच शुरू
पीड़ित पुलिस इंस्पेक्टर का आरोप है कि हेड कांस्टेबल रविंद्र गिरी दो अन्य पुलिसकर्मियों एसआई विवेक और हेड कांस्टेबल सुनील के साथ बैठकर अमर कॉलोनी थाने में शराब पी रहे थे और तीनों ने शराब के नशे में आपस में मारपीट की थी. झगड़े की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे तो मेरे साथ भी उन्होंने बदसुलूकी की और हाथापाई पर उतारू हो गए.
जानकारी के अनुसार, हेड कांस्टेबल रविंद्र गिरी नशे की हालत में बनियान में था. हाथ में वो शर्ट लिया था, उसमें खून लगा था. पूरे मामले में कानूनी कार्रवाई के लिए रविंद्र गिरी का मेडिकल कराने के लिए कहा गया तो वो थाने से फरार हो गया. वहीं, इस पूरी घटना को लेकर डीसीपी का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ेंः वित्त मंत्रालय के अधिकारी बनकर बीमा कंपनियों से लेते थे डाटा, फिर निवेशकों को बनाते थे शिकार