दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Police: कालिंदी कुंज में तेज आवाज में डीजे बजाने पर पुलिस ने युवक को जमकर पीटा, वीडियो वायरल - तेज आवाज में डीजे बजाना एक युवक को महंगा पड़ा

दक्षिण पूर्वी दिल्ली के कालिंदी कुंज इलाके में एक युवक को तेज आवाज में डीजे बजाना महंगा पड़ गया. जानकारी के अनुसार इसकी सूचना आसपास के लोगों ने पुलिस को दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस और आरोपी के बीच जमकर कहासुनी हो गई. इसके बाद पुलिस ने उसकी जमकर पिटाई कर दी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 8, 2023, 10:07 PM IST

Updated : Mar 9, 2023, 6:06 AM IST

कालिंदी कुंज इलाके में युवक की पिटाई

नई दिल्लीःहोली के मौके पर तेज आवाज में डीजे बजाना एक युवक को महंगा पड़ गया. दरअसल, तेज आवाज में डीजे बनाने के संबंध में पुलिस को सूचना मिली थी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस की आरोपी युवक से कहासुनी हो गई और फिर बात इतनी बढ़ गई कि उसके बाद पुलिस युवक को सरेआम पीटते हुए ले गईं. इस घटना का वीडियो वहां पर मौजूद किसी ने बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कई पुलिसकर्मी एक युवक को टांग कर ले जाते नजर आ रहे हैं और उसकी पिटाई भी कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक यह वीडियो दक्षिण पूर्वी जिले के कालिंदी कुंज थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।

बता दें, आज होली के मौके पर पूरी दिल्ली में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए थे और शांतिपूर्वक होली मनाने की अपील पुलिस ने की थी. वहीं होली के मौके पर नशे में आकर हुड़दंगियों द्वारा बवाल करने को रोकने को लेकर पुलिस के द्वारा तमाम इंतजाम किए गए थे. आज देशभर में हर्षोल्लास के साथ होली का पर्व मनाया गया. दरअसल बीते तीन साल से लगातार होली कोरोना महामारी की वजह से फीका रहा था और लोग मन मुताबिक होली नहीं मना पा रहे थे, लेकिन इस बार स्थिति सामान्य है तो लोगों में होली को लेकर काफी उत्साह देखा गया.

ये भी पढ़ेंः गिरफ्तारी के 10 दिन बाद मनीष सिसोदिया का ट्विटर से BJP पर हमला, हरीश खुराना बोले- जेल से ट्वीट

इसी कड़ी में राजधानी दिल्ली में भी हर्षोल्लास के साथ होली मनाई गई. दिल्ली के कालकाजी मंदिर में होली के मौके पर भक्त माता के दर्शन कर अपनी होली मनाई. कई जगहों पर होली के मौके पर झगड़े और बवाल भी देखने को मिली. जहां दिल्ली के मुंडका इलाके में होली के दिन हुए बवाल में दो लोगों की जान चली गई और 5 लोग घायल हो गए. वहीं कई अन्य जगहों पर कई छुटपुट घटनाएं सामने आ रही है.

ये भी पढे़ंः LIVE: GG VS RCB WPL 2023 : आरसीबी का पहला विकेट गिरा, मंधाना आउट, 7 ओवर के बाद स्कोर 62/1

Last Updated : Mar 9, 2023, 6:06 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details