नई दिल्ली: दक्षिण पूर्वी जिले के गोविंदपुरी थाना क्षेत्र (govindpuri police station) में एक कमरे में मृत मिली महिला की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. इस मामले में पुलिस ने पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि मृतक महिला गिरफ्तार आरोपी महिला को वेश्यावृत्ति के लिए जबरन दबाव डाल रही थी. जिसकी वजह से आरोपी महिला ने अपने पति के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था और फिर मृतिका शीला देवी को कमरे में बंद कर फरार हो गए थे.
जानकारी के अनुसार, 25 नवंबर को मुकेश यादव नाम के एक युवक ने गोविंदपुरी पुलिस को सूचना दी कि उसकी मौसी शीला देवी अपने कमरे में मृत पड़ी हुई हैं. मौके पर पहुंची पुलिस को शिकायतकर्ता ने बताया कि बीती रात से फोन ना उठाने पर वह उन्हे देखने पहुंचा था जहां वह अपने कमरे में मृत पाई गई. जिसके बाद पुलिस ने मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की.
ये भी पढ़ें-Crime Diary : कहां हुई बुजुर्ग से लूटपाट और कहां चली गोलियां, जानिए जिले का पूरा हाल