नई दिल्ली: दक्षिण पूर्वी जिले के ओखला औद्योगिक क्षेत्र की पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर केस को सुलझाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वारदात में इस्तेमाल हथियार और मोटरसाइकिल बरामद कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 29 वर्षीय रोहित, 32 वर्षीय अमरजीत, 27 वर्षीय कमल के रूप में हुई है. तीनों आरोपी तुगलकाबाद गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
जानकारी के अनुसार बीते 3 दिसंबर की रात करीब 11:15 बजे एक दुर्घटना के संबंध में पुलिस को सूचना मिली थी. मौके पर दुर्घटना के हालत में मोटरसाइकिल मिली थी. घायल को एम्स अस्पताल पहुंचाया गया था. पुलिस एम्स पहुंची तो घायल व्यक्ति स्टेटमेंट देने की स्थिति में नहीं था. वहीं घायल की पहचान अमरजीत तिवारी के रूप में हुई, जो ओखला औद्योगिक क्षेत्र फेस वन में काम करता था. इलाज के दौरान 4 दिसंबर को उसकी मौत हो गई. इसके बाद पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर 5 दिसंबर को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जिसका पोस्टमार्टम 9 दिसंबर को एम्स में दिया गया. इसमें हत्या की बात सामने आई.
इसके बाद पुलिस ने हत्या के धारा में मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू की. मामला हत्या का होने के बाद इंस्पेक्टर अजय कटेवा को जिम्मेदारी दी गई. अजय कटेवा की टीम ने वरीय अधिकारियों की देखरेख में पूरे मामले की जांच शुरू की. जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी खंगाला. जिसके बाद आरोपियों के संबंध में जानकारी मिली. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. वारदात में इस्तेमाल हथियार और मोटरसाइकिल को भी बरामद किया गया.