दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Police Shot Miscreant: इंस्पेक्टर की सर्विस रिवॉल्वर छीनकर भागा शातिर बदमाश, पुलिस ने पैर में मारी गोली - इंसपेक्टर की सर्विस रिवॉल्वर छीनकर भागने की कोशिश

गाजियाबाद में एक बदमाश ने उस वक्त इंसपेक्टर की सर्विस रिवॉल्वर छीनकर भागने की कोशिश की, जब वह निशानदेही पर पुलिस को वह हथियार बरामद कराने गया था, जो उसने डकैती के बाद छुपाए रखे थे. इस दौरान पुलिस ने उसके पैर पर गोली मारकर उसे घायल कर दिया.

Encounter in Ghaziabad
Encounter in Ghaziabad

By

Published : Mar 12, 2023, 12:58 PM IST

रजनीश उपाध्याय, एसीपी लोनी

नई दिल्ली: गाजियाबाद की ट्रॉनिका सिटी थाना पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश महेश उर्फ ढोलू को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. शनिवार को महेश को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद रविवार को पुलिस उसकी निशानदेही पर डकैती में इस्तेमाल किए गए हथियार बरामद करने गई थी. इस दौरान बदमाश महेश ने पुलिस इंस्पेक्टर की सर्विस रिवॉल्वर छीनकर भागने लगा. इसके बाद पुलिस ने बदमाश पर गोली चलाई, जिसमें वह घायल हो गया. पकड़े जाने के बाद पुलिस ने इंस्पेक्टर से छीनी हुई सरकारी पिस्टल के अलावा उसकी निशानदेही पर अवैध हथियार भी बरामद किए.

दरअसल, गिरफ्तारी के बाद महेश ने पूछताछ में बताया कि उसने पचयारा गांव में हुई डकैती की अगुवाई की थी. उसने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद कुछ हथियार लोनी इलाके के पचयारा गांव में में छिपा कर रखे हैं. इसपर पुलिस उसे लेकर उस स्थान तक गई जहां उसने अवैध हथियार छुपाए होने की बात कही थी. लेकिन यहां पहुंचते ही बदमाश महेश ने साथ गए इंस्पेक्टर की सर्विस रिवाल्वर छीन ली और फायर करते हुए भागने लगा. इसके बाद पुलिस ने भागते हुए बदमाश पर गोली चलाई, जिससे वह घायल होकर वहीं गिर पड़ा और पुलिस के अन्य सिपाहियों ने उसे दौड़कर पकड़ लिया. पकड़े जाने के बाद उसके पास से पुलिस ने इंस्पेक्टर से लूटी हुई सर्विस रिवाल्वर और कारतूस के अलावा उसकी निशानदेही पर लूट की घटना के बाद छिपाए हुए अवैध हथियार और कारतूस भी बरामद किया.

यह भी पढ़ें-Encounter in Greater Noida: पुलिस और मोबाइल स्नैचर के बीच मुठभेड़, 21 फोन समेत अन्य चीजें बरामद

एनकाउंटर के बाद पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया महेश उर्फ ढोलू, दीपक अगरोला गैंग का सक्रिय सदस्य है. उसपर अलग-अलग राज्यों में दर्जनभर से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. अब पुलिस इसके द्वारा दीपक अगरोला के बाकी गैंग के सदस्यों की जानकारी जुटाएगी. डकैती में शामिल गैंग के 5 सदस्यों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं बाकी के बदमाशों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस का दावा है कि अन्य बदमाशों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें-Bike Robber Arrested: बाइक सवार लुटेरे से पुलिस की मुठभेड़, गोली लगने से बदमाश घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details