दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पुलिस ने नाबालिग लड़कियों समेत 1 किशोर को किया ट्रेस, 3 मामलों का हुआ खुलासा - Anti Human Trafficking Unit Delhi

दिल्ली में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम ने तीन अलग-अलग मामलों का खुलासा करते हुए दो नाबालिग लड़कियों समेत 1 किशोर को ट्रेस किया है. तीनों ही काफी वक्त से लापता थे.

Police
पुलिस

By

Published : Jul 19, 2020, 11:08 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी के बाहरी उत्तरी जिला में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने दो नाबालिग लड़की समेत एक 15 वर्षीय किशोर को पकड़ कर किडनैपिंग के 3 मामलों का खुलासा किया है. पुलिस तीनों नाबालिग को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है. ट्रेस की गई दोनों नाबालिग लड़कियों की उम्र 16 और 17 साल है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

यह है पहला मामला

बाहरी-उत्तरी दिल्ली के डीसीपी गौरव शर्मा ने बताया कि पहले मामले में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट में शामिल एसआई लक्ष्मी चंद, एएसआई फूल कुमार, हेड कांस्टेबल ममता, कांस्टेबल विरेन्द्र की टीम ने मूल रूप से मेट्रो विहार होलंबी कलां निवासी एक 16 साल की नाबालिग लड़की को अपने कब्जे में लिया है. वह 30 नवंबर 2016 से लापता थी. उसकी शादी मूलरूप से एटा यूपी निवासी एक युवक से हुई थी. एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने नाबालिग लड़की को कब्जे में लेकर संबंधित थाने को सौंप दिया है और किडनैपिंग के मामले का उजागर किया है.

28 जून से लापता था किशोर

दूसरे मामले में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम के सदस्य एसआई लक्ष्मी चंद, एएसआई फूल कुमार और हेड कांस्टेबल अनूप सिंह ने मूल रूप से सीतासरन काॅलोनी, सब्जी मंडी निवासी 15 वर्षीय किशोर को अपने कब्जे में लिया है. वह 28 जून 2019 से लापता था. पुलिस इस मामले में भी जांच कर रही है.


पुलिस ने 17 वर्षीय लड़की को किया ट्रेस

वहीं तीसरे मामले में एएचटीयू में शामिल एएसआई राजबीर सिंह, कांस्टेबल मुकेश मीणा, हेड कांस्टेबल ममता ने सिरसपुर निवासी एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़की को अपने कब्जे में लिया है. वह 5 जून 2019 से अपने घर से लापता थी. उसकी शादी एक युवक से हो गई थी. उसे यादव नगर बादली से कब्जे में लिया गया है. पुलिस तीनों ही मामले मे जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details