दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ग्रेटर कैलाश: गैरकानूनी रूप से चल रहा था स्पा, पुलिस ने छापा मार मालिक को किया गिरफ्तार - ग्रेटर कैलाश पुलिस आइपीसी एक्ट मामला

दक्षिणी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में चल रहे स्पा पर पुलिस ने छापेमारी की है. यह कार्रवाई इसलिए की गई है क्योंकि कोरोना काल में लगाई गई रोक के बाद भी स्पा चल रहा है. पुलिस ने स्पा मालिक और मैनेजर के खिलाफ केस दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

Police raids in spa center in Greater Kailash Delhi, two arrested
स्पा सेंटर में पुलिस का छापा

By

Published : Dec 30, 2020, 2:19 PM IST

नई दिल्ली: कोरोना काल में लगाई गई रोक के बाद भी दक्षिणी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में चल रहे स्पा पर पुलिस ने छापेमारी की है. ग्रेटर कैलाश थाना पुलिस ने एक गुप्त सूचना के बाद स्पा पर छापा मारकर मालिक और मैनेजर के खिलाफ केस दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि ये स्पा सेंटर कई महीने से चलाया जा रहा था, जहां बड़ी संख्या में लोगों का आना-जाना रहता था.

स्पा सेंटर में पुलिस का छापा

गैरकानूनी रूप से स्पा चलाया जा रहा था

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक ग्रेटर कैलाश पार्ट-1 की एम-ब्लॉक मार्केट में बॉडी मसाज सेंटर और स्पा गैरकानूनी रूप से चलाया जा रहा था. पुलिस को इसकी सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस टीम ने स्पा पर छापा मारा. जहां पुलिस टीम को स्पा के मालिक संजय आहुजा, मैनेजर नौशाद के अलावा एक युवती और युवक भी मिले. लेकिन पुलिस टीम को देखकर युवती और युवक स्पा के पिछले गेट से भागने में कामयाब हो गए.

ये भी पढ़ें:-लाजपत नगर पुलिस ने विदेशी मुद्रा के साथ एक आरोपी को पकड़ा




पुलिस टीम ने मालिक और मैनेजर को तुंरत हिरासत में लिया. उनके खिलाफ आइपीसी एक्ट और महामारी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. दिल्ली पुलिस लगातार पूरे मामले की जांच कर रही है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details