नई दिल्ली:दिल्ली में छठ पूजा के लेकर हर जगह तैयारियां की जा रहीं हैं. वहीं दिल्ली के कालिंदीकुंज यमुना घाट पर छठ मनाने की अनुमति नहीं दी गई है. प्रशासन ने एनजीटी के आदेश का हवाला देकर लोगों को को वहां आने से रोक रही है. यहां पर पुलिस ने बैरिकेट्स लगा दिए हैं और किसी को भी कालिंदी कुंज यमुना किनारे जाने नहीं दिया जा रहा है.
वहीं यमुना में दिल्ली जल बोर्ड ने झाग को हटाने के लिए लगातार केमिकल का छिड़काव किया जा रहा है. बता दें, कालिंदी कुंज यमुना घाट पर छठ पूजा करने की अनुमति एनजीटी के आदेश का हवाला देकर प्रशासन लोगों को रोक रही है.
छठ पूजा को लेकर पूरी दिल्ली में जगह-जगह कई तरह की तैयारियां की जा रहीं हैं और छठ घाटों को दुरुस्त किया जा रहा है. वहीं छठ करने की अनुमति नहीं मिलने के कारण कालिंदीकुंज यमुना किनारे घाट पर किसी प्रकार के छठ को लेकर के तैयारी नहीं दिख रही हैं. यहां पर सन्नाटा पसरा हुआ दिख रहा है.