दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

शाहीन बाग प्रदर्शनः बंद सड़क खुलवाने की कोशिश कर रही है पुलिस - पुलिस

शाहीन बाग में बंद सड़क को खुलवाने के लिए लगातार कोशिश की जा रही है. ज्ञात रहे कि यहां पिछले 75 दिनों से सीएए के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं, जिस कारण दिल्ली से नोएडा जाने वाली सड़क बंद हैं.

Police is trying to open a closed road in Shaheenbagh demonstration
शाहीनबाग प्रदर्शन

By

Published : Feb 28, 2020, 1:34 PM IST

नई दिल्लीःशाहीन बाग प्रदर्शन की वजह से पिछले 75 दिनों से बाधित दिल्ली से नोएडा जाने वाली सड़क को खुलवाने की लगातार कोशिश जा रही है. दरअसल डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा का कहना है कि हम लगातार प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर रहे हैं और उनको सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बारे में भी बता रहे हैं. साथ ही रास्ता खुलवाने की अपील भी कर रहे हैं.

शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों से बातचीत करने की कोशिश

आरपी मीणा ने बताया कि लोगों की समस्या को लेकर सुप्रीम कोर्ट भी काम कर रही है, हम भी काम कर रहे हैं और वार्ताकारों ने भी बातचीत की है. उन्होंने कहा कि कोशिश किया जा रहा है कि जल्द से जल्द लोगों की समस्याओं का निदान हो.

आपको बता दें कि शाहीन बाग में प्रदर्शन की वजह से बाधित सड़क के खिलाफ आसपास के लोग आवाजें उठ रहे हैं और सड़क खुलवाने के समर्थन में प्रदर्शन की भी बात कर रहे हैं. इसी को लेकर साउथ ईस्ट जिले की पुलिस लगातार लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details