नई दिल्ली: दिल्ली के कालकाजी इलाके में शनिवार दोपहर को हुई फायरिंग में नाबालिग लड़के की मौत हो गई. जबकि, दो अन्य युवक घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. इस घटना के बाद लोगों में रोष देखा जा रहा है. घटना के बाद जांच के लिए मौके पर पुलिस की अलग-अलग टीमें पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस कई संदिग्धों से पूछताछ कर रही है. साथ ही आसपास के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है.
जानकारी के अनुसार, वारदात शनिवार दोपहर को हुई जब कुछ लड़के जन्मदिन पार्टी मनाने के लिए एकत्रित हुए थे. इसमें गोविंदपुरी का रहने वाला 17 वर्षीय कुणाल भी शामिल था. ये लड़के जहां एकत्रित हुए थे, वहां पर अवैध तरीके से हुक्का बार चल रहा था. बताया जा रहा है कि इस हुक्का बार को बंद करा दिया गया था. इसके बावजूद वहां अवैध तरीके से हुक्का बार चल रहा था. वहां लड़कों के बीच झगड़ा हुआ और फिर गोलीबारी हो गई.
यह भी पढ़ें-दिल्ली पुलिस ने चोरी के मामले में दो बदमाशों को दबोचा, हाल ही में जेल से हुआ था रिहा