दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

महिला की हत्या के मामले में फरार दो शूटरों से पुलिस की मुठभेड़, नगदी, मोटरसाइकिल अवैध तमंचे और कारतूस बरामद

Crime In NCR: ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने महिला की हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है. दोनों आरोपी को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने दोनों आरोपी के साथ हत्या में प्रयोग किए गए मोटरसाइकिल भी बरामद किए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 30, 2023, 8:59 PM IST

महिला की हत्या का खुलासा करती पुलिस

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:दादरी कस्बे में घर के बाहर महिला की गोली मारकर हत्या के मामले में फरार चल रहे शूटरों से शनिवार को पुलिस से मुठभेड़ हो गई. इस दौरान दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है, जिनको इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. बदमाशों के पास से पचास हजार रुपये नकद, दो अवैध तमंचे 315, 4 जिंदा कारतूस और दो खोखा कारतूस पुलिस ने बरामद किया है. इसके साथ ही पुलिस ने हत्या में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली.

क्या था मामला:बीते 26 सितंबर को दादरी कस्बे की सरस्वती विहार कॉलोनी में राजकुमारी अपने घर से काम के लिए जा रही थी. दो बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर महिला की हत्या कर दी और बदमाश मौके से फरार हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. हत्या के खुलासे के लिए कई टीमें जुटी थी जिनकी शनिवार को बाइक सवार शूटरों से मुठभेड़ हो गई.

बदमाशों की हुई पहचान:बाइक सवार हत्यारो की पहचान हापुड़ निवासी अरविंद उर्फ मोनू गुर्जर और अनिकेत उर्फ दुजाना के रूप में हुई है. पुलिस मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लग गई है. घायल अवस्था में दोनों बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. हत्यारो के कब्जे से ₹50000 नगद, हत्या में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल, दो अवैध तमंचा, चार जिंदा कारतूस और दो खोखा कारतूस पुलिस ने बरामद की है.

ये भी पढ़ें:पानी गिरने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर चले लाठी,डंडे और ईट,कई लोग घायल ,विवाद की तस्वीर आई सामने

पुलिस कर रही है आगे की जांच:डीसीपी ने बताया कि महिला की हत्या उसके पड़ोस में रहने वाले कपिल ने दो शूटरों के द्वारा कराई थी. यह दोनों शूटर महिला की हत्या कर फरार हो गए थे और आज शनिवार को हत्या के रुपए लेने आए हुए थे. जब यह रुपए लेकर वापस जा रहे थे तभी पुलिस की टीम जो शूटरों की तलाश में जुटी हुई थी, उससे मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के बाद दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है. इस मामले में कई और अन्य लोगों के नाम भी सामने आ रहे हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है और अन्य अपराधियों के खिलाफ जांच व साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:jewelery theft case: राष्ट्रीय स्तर के मंच पर उठी ज्वेलरी शॉप में चोरी की घटना, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उठी मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details