नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:दादरी कस्बे में घर के बाहर महिला की गोली मारकर हत्या के मामले में फरार चल रहे शूटरों से शनिवार को पुलिस से मुठभेड़ हो गई. इस दौरान दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है, जिनको इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. बदमाशों के पास से पचास हजार रुपये नकद, दो अवैध तमंचे 315, 4 जिंदा कारतूस और दो खोखा कारतूस पुलिस ने बरामद किया है. इसके साथ ही पुलिस ने हत्या में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली.
क्या था मामला:बीते 26 सितंबर को दादरी कस्बे की सरस्वती विहार कॉलोनी में राजकुमारी अपने घर से काम के लिए जा रही थी. दो बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर महिला की हत्या कर दी और बदमाश मौके से फरार हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. हत्या के खुलासे के लिए कई टीमें जुटी थी जिनकी शनिवार को बाइक सवार शूटरों से मुठभेड़ हो गई.
बदमाशों की हुई पहचान:बाइक सवार हत्यारो की पहचान हापुड़ निवासी अरविंद उर्फ मोनू गुर्जर और अनिकेत उर्फ दुजाना के रूप में हुई है. पुलिस मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लग गई है. घायल अवस्था में दोनों बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. हत्यारो के कब्जे से ₹50000 नगद, हत्या में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल, दो अवैध तमंचा, चार जिंदा कारतूस और दो खोखा कारतूस पुलिस ने बरामद की है.