नई दिल्ली:राजधानी के बड़े अस्पतालों में से एक सफदरजंग अस्पताल में कॉन्ट्रैक्ट बेस पर काम करने वाले दो सौ से ज्यादा नर्सों ने अपनी मांगों को लेकर के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन के घर के बाहर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया. दिल्ली पुलिस द्वारा धारा 144 का हवाला देते हुए पहले सभी को हटाने की कोशिश की गई. दोनों के बीच धक्का-मुक्की और गरमा गरम बहस के बाद सैकड़ों पुलिस टीम ने वहां पर मौजूद सभी नर्सों को डिटेन कर बस में डाल कर थाने ले गई.
बता दें कि सफदरजंग अस्पताल में कॉन्ट्रैक्ट बेस पर काम करने वाली सैकड़ो नर्सें जो अपने काम को परमानेंट करने की लगातार केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मांग कर रही थी. उनका कहना है कि जब पहली बार 2018 में शुरुआती 3 महीने के कॉन्ट्रैक्ट बेस पर नर्सों की ड्यूटी सफदरजंग अस्पताल में लगाई गई थी तो उन्हें वादा किया गया था कि 3 महीने की ड्यूटी के बाद उन्हें परमानेंट नौकरी दी जाएगी, लेकिन 3 साल बीत जाने के बाद अभी तक कोई सुनवाई नहीं की गई और 3 महीने की ड्यूटी पूरी होने पर छुट्टी पर भेज दिया जाता है. फिर 1 सप्ताह या 10 दिन के बाद उन्हें ड्यूटी पर बुला लिया जाता है.
ये भी पढ़ें: कामकाज के हालात को लेकर एम्स की नर्स यूनियन का प्रदर्शन जारी
नौकरी से निकालने की दी जा रही धमकी