नई दिल्ली/ ग्रेटर नोएडा : कासना थाना क्षेत्र में मोबाइल लूट की घटना का शीघ्र और सफल खुलासा करके बदमाशों को पकड़ने वाली पुलिस टीम को पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने सम्मानित किया. पुलिस कमिश्नर ने टीम को 10 हजार रुपये का नकद पुरस्कार (police commissioner rewarded) देकर प्रोत्साहित किया. कासना थाना पुलिस ने मोबाइल लूट की घटना का खुलासा किया था और इस दौरान 2 बदमाशों को लूट के मोबाइल फोन सहित गिरफ्तार किया था.
एक दिन पहले ही लूई थी मोबाइल लूट की वारदात : कासना थाना पर आजमगढ़ निवासी अजय ने मंगलवार को सूचना दी कि मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने एशियन पेंट्स कम्पनी के पास उसका मोबाइल फोन छीन लिया और भाग गए. सूचना के बाद पुलिस त्वरित कार्रवाई में जुट गई. पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी का प्रयास करते हुए सघन तलाशी शुरू की और जगह-जगह बैरियर लगाकर चेकिंग करने लगी. इसी दौरान एक जगह बैरियर पर पुलिस को देखकर बाइक सवार दो संदिग्ध भागने का प्रयास करने लगे. पुलिस ने बदमाशों का पीछा करना शुरू कर दिया. उसके बाद गेट नम्बर 5 से पुलिस ने दो बदमाशों को लूट के मोबाइल व घटना में प्रयोग की गयी मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर लिया. इनके कब्जे से पुलिस ने अवैध तमंचे भी बरामद हुए.
ग्रेटर नोएडा में लूट की सूचना के बाद बदमाशों को शीघ्र पकड़ने वाली टीम को पुलिस कमिश्नर ने किया पुरस्कृत - पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह
ग्रेटर नोएडा में कासना थाना क्षेत्र में मोबाइल लूट की घटना के बाद बदमाशों को जल्द पकड़ लेने वाली (quickly caught miscreants) पुलिस टीम को पुलिस कमिश्नर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने 10 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया. मंगलवार को हुई लूट का पुलिस टीम ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर खुलासा कर दिया है.
ये भी पढ़ें :- स्टैन स्वामी के कंप्यूटर पर डिजिटल सबूत 'प्लांट' किए गए थे: अमेरिकी फॉरेंसिक फर्म का दावा
राजे और अनुज नाम के शातिर किए गए हैं गिरफ्तार:कासना थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि इस दौरान थाना क्षेत्र के नियाना गांव निवासी राजे और अनुज को गिरफ्तार किया गया. यह दोनों बड़े ही शातिर बदमाश हैं. ये आए दिन लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे. इनके आपराधिक इतिहास के बारे में और ज्यादा जानकारी जुटाई जा रही है. मोबाइल लूट की इसी वारदात का सफल और शीघ्र खुलासा करने और बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली टीम को पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह की ओर से पुरस्कृत किया गया.
ये भी पढ़ें :-सिद्धू मूसे वाला हत्याकांड की जांच से जुड़े पुलिस अधिकारियों की सुरक्षा बढ़ाई गई