दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ दिल्ली पुलिस सख्त - दक्षिण पूर्वी दिल्ली हजरत निजामुद्दीन थाना

दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए लॉकडाउन लगाया गया है. जिसे लेकर दिल्ली पुलिस जगह-जगह चेकिंग कर रही है. साथ ही लॉकडाउन के नियमों का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जी रही है.

police checking at jangpura chowk of delhi
जंगपुरा चौकी

By

Published : Apr 30, 2021, 8:41 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलो की वजह से लॉकडाउन लगा है. जिसको दिल्ली पुलिस के द्वारा सख्ती से लागू कराया जा रहा है और लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में दक्षिण पूर्वी जिले के जंगपुरा चौकी की पुलिस टीम लगातार चौकी क्षेत्र में सतर्कता बरत रही है और कोरोना महामारी को लेकर बने नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है.

नियमों का उल्लंघन करने पर हो रही कर्रवाई



दक्षिण पूर्वी जिले के हजरत निजामुद्दीन थाना क्षेत्र के जंगपुरा चौकी की पुलिस चौकी इंचार्ज प्रकाश मीणा के नेतृत्व में लगातार चौकी क्षेत्र में लॉकडाउन को लागू कराने के लिए चौकसी बरत रही है. पुलिस बैरिकेड लगाकर सघन तलाशी ले रही है और आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बेवजह बाहर घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. बता दें कि लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को आवाजाही करने की छूट दी गई है, जिसके लिए कर्फ्यू पास जारी किए जा रहे हैं.


ये भी पढ़े:-दिल्ली में कोरोना का बढ़ता कहर, लोगों को जागरुक कर रही द्वारका पुलिस

बता दें कि राजधानी दिल्ली में तेजी से कोरोना के मामले बढ़े हैं और इस वजह से मौत का भी आंकड़ा लगातार दिल्ली में तेजी से बढ़ा है. जिसके बाद लॉकडाउन लगा है. जिसको दिल्ली भर में दिल्ली पुलिस के द्वारा लागू करवाया जा रहा है. वहीं जंगपुरा पुलिस के द्वारा भी लॉकडाउन के दौरान सख्ती बरती जा रही है और चौकी क्षेत्र में लॉकडाउन को प्रभावी रूप से लागू करवाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details