नई दिल्ली/नोएडा: बिसरख पुलिस ने बंद घरों की रेकी कर उनमें चोरी करने वाले दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को कामाख्या बिल्डिंग के पास से गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों के पास से लूट का सामान बरामद किया गया है. साथ ही लूट में प्रयोग किए जाने वाले औजार भी पुलिस ने बरामद की है.
दोनों आरोपियों की पहचान जिला हापुड़ के ग्राम धौलाना निवासी रईस और बुलंदशहर देहात के स्याना कोतवाली क्षेत्र के राकेश कुमार वर्मा रूप में हुई है. इनके पास से पुलिस ने 2 सिक्के, सफेद धातु, दो बिछुए सफेद, एक जोड़ी पाजेब, 42 सौ रुपये नगद और एक हथौड़ा व एक छेनी बरामद की है.
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक ऐसा गिरोह सक्रिय हो गया था, जो बंद घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था. यहां पर कई ऐसी घटनाएं सामने आई थी, जिनमें मकान मालिक घर के कहीं बाहर जाते ही चोरी हो जाती थी.
बिसरख थाना प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया कि बंद घरों में चोरी की घटनाएं सामने आ रही थी. पुलिस बदमाशों की तलाश में थी. बृहस्पतिवार को बिसरख पुलिस ने दो शातिर आरोपियों को कामाख्या बिल्डिंग के पास से गिरफ्तार किया. उनके पास से पुलिस ने चोरी का सामान और चोरी करने के औजार भी बरामद किए हैं.
यह दोनों आरोपी शातिर गिरोह के सदस्य हैं, जो बंद घरों की रैकी करते थे और उसके बाद चोरी की घटना को अंजाम देते थे. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है.