नई दिल्ली/नोएडा:सूरजपुर पुलिस ने घरों में घुसकर चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों को वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने चोरी करने वाला सब्बल, 44 हजार नगद व दो मोटरसाइकिल सहित अन्य सामान बरामद किया है.
सूरजपुर थाना प्रभारी ने बताया कि तिलपता गोल चक्कर के पास सूरजपुर थाना पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी. तभी पुलिस को दो बाइकों पर तीन संदिग्ध आते हुए दिखाई दिए, जिसके बाद पुलिस ने उनको रोक कर पूछताछ की. बाइक के कागज नहीं दिखा पाने पर पता चला की बाइक चोरी की है, जिसके बाद पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की पहचान बुलंदशहर के रहने वाले रिजवान, साजिद और माजिद के रूप में हुई है. यह शातिर चोर बंद घरों व दुकानों में उनका शटर तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे.
गिरफ्तार चोरों ने पूछताछ में बताया कि बीते 15 नवंबर की रात को बादलपुर थाना क्षेत्र के एनटीपीसी मोड पर अंग्रेजी शराब की दुकान में इन्होने ही चोरी की घटना को अंजाम दिया था. साथ ही इन्होंने दूसरी घटना 20 नवंबर की है, जहां बीटा 2 थाना क्षेत्र की जगत फार्म मार्केट में इन्होंने देसी शराब के ठेके का शटर तोड़कर 84 हजार नगदी व एक मोटरसाइकिल भी चोरी की थी. आरोपियों पर जिले के अलग-अलग थानों में 3 दर्जन से अधिक दुकानों और मकानों में चोरी की घटनाओं के मामले दर्ज हैं. पुलिस लंबे समय से इनकी तलाश कर रही थी, जिनको पुलिस ने तिलपता गोल चक्कर से गिरफ्तार किया है.
नोएडा पुलिस ने तीन शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, अंग्रेजी शराब की दुकान में की थी चोरी - नोएडा पुलिस ने तीन शातिर चोरों को किया गिरफ्तार
नोएडा पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. यह चोर घरों और दुकानों में घुसकर चोरी करते थे. यह तीनों आरोपी बुलंदशहर से हैं और लगातार नोएडा में कई वारदातों को अंजाम दे रहे थे.
ये भी पढ़ें:दिल्ली की जामा मस्जिद में अब अकेली नहीं जा पाएंगी लड़कियां
पुलिस ने गिरफ्तार किए गए तीनों चोरों से 44 हजार नगद बरामद किए हैं. साथ ही एक जोड़ी पायल व दो जोड़ी झुमके और दो चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुआ है. यह बदमाश किसी चोरी की घटना को अंजाम देने जा रहे थे, तभी पुलिस ने इन को गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ में चोरों ने बताया कि बुलंदशहर से आकर ग्रेटर नोएडा और आसपास के क्षेत्र में बंद मकानों व दुकानों की रेकी करते थे और उसके बाद चोरी की घटना को अंजाम देते थे. चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद वापस बुलंदशहर चले जाते थे और फिर कुछ दिनों के बाद आकर दोबारा से यहां पर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप