नई दिल्ली:पुलिस ने ठक-ठक गैंग के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने 24 लाख रुपये भी बरामद किए हैं. साथ ही पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर एक रिसीवर को भी गिरफ्तार किया है, जो इनसे चोरी का माल खरीदता था.
आरोपियों की हुई पहचान
नई दिल्ली:पुलिस ने ठक-ठक गैंग के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने 24 लाख रुपये भी बरामद किए हैं. साथ ही पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर एक रिसीवर को भी गिरफ्तार किया है, जो इनसे चोरी का माल खरीदता था.
आरोपियों की हुई पहचान
आरोपियों की पहचान चीनू, कन्हैया और दिलीप कालरा (रिसीवर) के रूप में की गई है. तीनों आरोपी साउथ दिल्ली के मदनगीर के ही रहने वाले हैं. 19 जून को एएसआई प्रेमजीत और एचसी सुनील कुमार को जानकारी मिली थी कि ठक-ठक गैंग के सदस्य सेंट्रल मार्केट, मदनगीर के पास आए थे, जो चोरी के ज्वेलरी को सुनार के पास बेचने ही वाले थे तभी स्पेशल स्टाफ की टीम ने जाल बिछाकर तीन आरोपियों को धर दबोचा.
चोरी का माल बरामद
स्पेशल स्टाफ की टीम ने आरोपियों के पास से दो नेकलेस, 2 मांगटिका, 2 इयर रिंग्स के साथ ही 24 लाख रुपये नगद बरामद कर लिया है. बता दें कि पूरी वारदात को अंजाम देने के लिए स्कूटी का इस्तेमाल किया जा रहा था. स्पेशल स्टाफ की टीम ने उस स्कूटी को भी बरामद कर लिया है. फिलहाल, स्पेशल स्टाफ की टीम लगातार तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. आशंका है कि तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ बड़े मामलों का खुलासा हो सकता है.