नई दिल्लीःदिल्ली के सनलाइट कॉलोनी थाना क्षेत्र के सिद्धार्थनगर इलाके में हिप्नोथेरेपिस्ट के घर पर फायरिंग मामले में दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच ने दो नाबालिगों समेत तीन को पकड़ा है. सिद्धार्थ नगर इलाके में बीते 23 अप्रैल को बदमाशों ने फायरिंग की थी और यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी, जिसके बाद पूरे मामले की जांच में पुलिस जुटी थी. मामले का खुलासा करते हुए क्राइम ब्रांच ने दो नाबालिगों सहित तीन को पकड़ा है.
वहीं, फायरिंग की इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया था, जिसमें दो लड़के आते हुए दिखाई देते हैं और दरवाजे को खटखटा रहे हैं. फिर एक लड़का पिस्टल निकालकर पहले दो राउंड फायरिंग करता है. इसके बाद बिल्डिंग के नीचे जाकर भी तीन राउंड फायरिंग करते हैं. इसके बाद दोनों बदमाश मौके से फरार हो जाते हैं. पूरी घटना 23 अप्रैल की थी, जब सनलाइट कॉलोनी थाना क्षेत्र इलाके में दिनदहाड़े गोली चलाई गई थी. अब इसी मामले का खुलासा दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच ने किया है और दो नाबालिग और एक बालिग शख्स को पकड़ लिया है.