नई दिल्ली:दिल्ली कैंट के धौला कुआं चौकी की पुलिस टीम ने 80 मामलों में शामिल 2 बैड करेक्टर सहित 7 जेबकतरों के गैंग को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस टीम ने 16 मोबाइल फोन, वारदात में इस्तेमाल की जाने वाली मोटरसाइकिल और तीन बटनदार चाकू भी बरामद किए हैं.
जेबकतरों का गैंग गिरफ्तार ये भी पढ़ें:-जनकपुरी: सोते रहा मालिक और घर खाली कर गया चोर, जांच में जुटी पुलिस
डीसीपी इंगित प्रताप सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए 7 चोरों में से 32 मामलों में शामिल परमजीत जहांगीर पुरी थाने का बैड करेक्टर है. वहीं 12 मामलों में शामिल रघुवीर वजीरपुर थाने का बैड करेक्टर है. जबकि गैंग में घनश्याम, कुलदीप, राजेश, पवन और विकास है. डीसीपी के अनुसार ट्रेनी एसीपी राहुल विक्रम की देखरेख में एसएचओ दिल्ली कैंट जगदीश राय, चौकी इंचार्ज दिनेश बेनीवाल, हेड कांस्टेबल चरण की टीम ने इस गैंग का खुलासा किया है.
मोबाइल चोरी की वारदातों को देते थे अंजाम
पुलिस ने अनुसार इन सभी पर पुराने मामले भी चल रहे हैं और यह लोग मोबाइल चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं. पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि एक रिसीवर है जो इन से चोरी का मोबाइल फोन खरीदता है. पुलिस अब इनकी निशानदेही पर उस रिसीवर की तलाश में जुटी है ताकि उसे गिरफ्तार कर उससे चोरी किए हुए मोबाइलों की रिकवरी की जा सके.