नई दिल्ली/नोएडा:दादरी पुलिस ने सोशल मीडिया पर फायरिंग करते हुए वीडियो अपलोड करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार किया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने तलाश करते हुए चार युवकों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने भारी संख्या में चोरी के ईयरबड्स, अवैध हथियार और एक ब्रेजा कार बरामद की है.
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर फायरिंग करते हुए एक वीडियो वायरल हुई थी, जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिस ने जांच शुरू की. इस मामले में चार ऐसे शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो वेयर हाउस से चोरी व हथियारों के बल पर अवैध उगाही करते थे. इन बदमाशों में डाबरा निवासी संदीप भाटी व टीटू, सूरजपुर निवासी बॉबी और कुलेसरा निवासी दीपक को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से एक वेयर हाउस से चुराए गए 110 इयरबड्स बरामद हुए हैं. इसके साथ ही 5 अवैध तमंचे और एक ब्रेजा गाड़ी पुलिस ने बरामद की है.
पुलिस जांच में यह भी पता चला है कि पकड़े गए बदमाशों में से एक बदमाश कुख्यात रणदीप भाटी गैंग का करीबी है, जो उससे वीडियो कॉल पर बात करके लोगों को रौब दिखता था. पुलिस ने सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं पुलिस इनके आपराधिक इतिहास खंगाल रही है और इनके अन्य साथियों की भी तलाश कर रही है.