दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा: हथियार के साथ रील बनाकर रौब दिखाना पड़ गया भारी, 4 गिरफ्तार - delhi ncr news

ग्रेटर नोएडा में कुछ युवकों का फायरिंग करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसका संज्ञान लेते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को पकड़ा है. पुलिस जांच में पता चला है कि पकड़े गए बदमाशों में से एक बदमाश कुख्यात रणदीप भाटी गैंग का करीबी है.

d
d

By

Published : Apr 20, 2023, 6:34 PM IST

मामले की जानकारी देते एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार

नई दिल्ली/नोएडा:दादरी पुलिस ने सोशल मीडिया पर फायरिंग करते हुए वीडियो अपलोड करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार किया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने तलाश करते हुए चार युवकों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने भारी संख्या में चोरी के ईयरबड्स, अवैध हथियार और एक ब्रेजा कार बरामद की है.

एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर फायरिंग करते हुए एक वीडियो वायरल हुई थी, जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिस ने जांच शुरू की. इस मामले में चार ऐसे शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो वेयर हाउस से चोरी व हथियारों के बल पर अवैध उगाही करते थे. इन बदमाशों में डाबरा निवासी संदीप भाटी व टीटू, सूरजपुर निवासी बॉबी और कुलेसरा निवासी दीपक को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से एक वेयर हाउस से चुराए गए 110 इयरबड्स बरामद हुए हैं. इसके साथ ही 5 अवैध तमंचे और एक ब्रेजा गाड़ी पुलिस ने बरामद की है.

पुलिस जांच में यह भी पता चला है कि पकड़े गए बदमाशों में से एक बदमाश कुख्यात रणदीप भाटी गैंग का करीबी है, जो उससे वीडियो कॉल पर बात करके लोगों को रौब दिखता था. पुलिस ने सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं पुलिस इनके आपराधिक इतिहास खंगाल रही है और इनके अन्य साथियों की भी तलाश कर रही है.

इसे भी पढ़ें:महिला से लूटपाट के मामले में फरार अपराधी को क्राइम ब्रांच ने दबोचा

वायरल वीडियो के आधार पर जब पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की तो कई अहम खुलासे हुए. पुलिस ने जब गिरफ्तार संदीप भाटी के फोन को चेक किया तो उसमें कुख्यात बदमाश रणदीप भाटी से वीडियो कॉल की एक क्लिप मिली है, जिसके बारे में संदीप भाटी से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि रणदीप भाटी परिवार से उसके पारिवारिक संबंध है. लोगों में भय बनाने और और रौब दिखाने के लिए वह वीडियो दिखाया करता था.

इसे भी पढ़ें:Delhi Murder: प्रेम प्रसंग में हुई थी किशोर की हत्या, लड़की का भाई और प्रेमी गिरफ्तार

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details