नई दिल्ली:दक्षिणी पूर्वी जिला के सन लाइट थाना पुलिस ने एक दुकानदार से लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
क्या था मामला
साउथ ईस्ट जिले के पुलिस उपायुक्त चिन्मय बिश्वाल ने बताया कि बीती नौ नवंबर की रात करीब 1:50 बजे सनलाइट कालोनी पुलिस को होली फैमिली अस्पताल से सूचना मिली कि आश्रम के रहने वाले सुरेंद्र अग्रवाल को सिर में चोट लगने के बाद उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. उनका सराय काले खां में किसी से झगड़ा हुआ है.
अस्पताल पहुंचने पर पुलिस टीम को पता चला कि घायल दुकानदार बयान देने के स्थिति में नहीं है. पुलिस ने उनके बयान पर बीते 12 नवंबर को मामला दर्ज किया और बदमाशों की तलाश में जुट गई. पीड़ित ने बताया कि वह पान मसाला, बीडी-सिगरेट का होलसेल डीलर है. घटना के दिन वह दुकान से स्कूटी पर सवार होकर घर लौट रहा था. उसके बैग में 2 लाख 90 हजार रुपए थे. तीन युवकों ने उसे रोका, एक युवक ने डंडे से उसके सिर पर वार किया. और तीनों युवक रुपयों वाला थैला और स्कूटी लेकर फरार हो गए.