नई दिल्ली: साउथ ईस्ट दिल्ली की दो अलग-अलग थानों की पुलिस टीम ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इस तरह बदरपुर पुलिस ने एक और हजरत निजामुद्दीन थाने की पुलिस टीम ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से बटनदार चाकू बरामद किया गया है.
जल्दी पैसा कमाने के लिए करता था अपराध
एडिशनल डीसीपी कुमार ज्ञानेश ने बताया कि बदरपुर थाने की पुलिस टीम पेट्रोलिंग के दौरान एक संदिग्ध को देखा. जिसके कारण पुलिस ने आरोपी को पकड़ा. जिसकी पहचान महानिर सिंह के रूप में हुई. जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से एक बटनदार चाकू बरामद हुआ. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके पास कोई काम नहीं है, वह जल्द पैसा जल्द कमाने के लिए आपराधिक वारदातों को अंजाम देता है. इसके ऊपर पहले से 9 मामले दर्ज पाए गए हैं.
बेरोजगारी ने बनाया बदमाश
वहीं हजरत निजामुद्दीन थाने की पुलिस टीम ने भी पेट्रोलिंग के दौरान एक संदिग्ध को पकड़ा. जिसकी पहचान शकील के रूप में हुई है. जब आरोपी की तलाशी ली गई तो उसके पास से एक बटनदार चाकू बरामद हुआ. जिसके बाद संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके पास कोई काम नहीं है और वह अपनी जरूरतों को पूरा करने और जल्द पैसा कमाने के लिए आपराधिक वारदातों को अंजाम देना शुरू किया था. आरोपी पर पहले से तीन मामले दर्ज हैं. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.