दोनों आरोपी गुड़गांव में रह रहे थे. इस दंपति पर दिल्ली, पंजाब, हरियाणा समेत कई अदालतों ने कई मामलों में भगोड़ा घोषित किया गया था. इसके अलावा इनके ऊपर तीन मामले सीबीआई में भी हैं.
करोड़ो के चीटिंग मामले पति-पत्नी गिरफ्तार मिली थी गुप्त सूचना
गिरफ्तार पति-पत्नी की पहचान विनोद बंसल (57) और प्रीति बंसल (56) के रूप में हुई है. दोनों पर आरोप है कि उन्होंने लोगों को करोड़ों का चूना लगाया है. पुलिस को लंबे समय से तलाश थी. सीबीआई ने भी कई धाराओं के तहत बंसल के खिलाफ मामला दर्ज कर रखा है. 10 फरवरी को गुप्त सूचना के बाद पुलिस ने दोनों को गाजियाबाद के सूर्य विहार के इलाके से दबोच लिया.
दिल्ली आकर लगाया चूना
पूछताछ में पता चला कि आरोपी विनोद बंसल 1983 में दिल्ली आया और फरीदाबाद में प्रॉपर्टी डीलर का धंधा शुरू किया. 1995 में उन्होंने करोल बाग इलाके में कर्जा ले लिया. दोनों को हाउसिंग सिम के एक मामले में सीबीआई ने गिरफ्तार भी किया था. जेल से रिहा होने के बाद उन्होंने लुधियाना में स्कूल खोरा और नामी स्कूल की फ्रेंचाइजी ले ली. उसके बाद लोगों से अपने स्कूल में निवेश करने के लिए प्रेरित किया है लेकिन बाद में निवेशकों को धोखा दिया.
उसके बाद आरोपी वंसल दिल्ली वापस आ गया. वहां उसने ग्रीन पार्क इलाके में संपत्ति खरीदी और बैंक के साथ गिरवी रख दी. उसने एक निजी संस्थान के नाम पर कर्ज लिया और भुगतान नहीं किया. 2016 में उसकी पत्नी को भी धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया गया. अभी वह जमानत पर रिहा चल रही थी.
पुलिस ने गिरफ्तार किया
बरहाल पुलिस ने आरोपी पति पत्नी को गिरफ्तार करने के बाद चीटिंग के एक बड़े मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है और जहां-जहां इन पर मामले दर्ज हैं. उन सभी पुलिस को इसकी सूचना दी जा रही है.