नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: नोएडा पुलिस ने 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान सिराजुद्दीन उर्फ सोनू व वीरभान के रुप में हुई. इनके साथ ही पुलिस ने 8 बाल अपचारियों को अभिरक्षा में लिया है. इनके कब्जे से चोरी के गुटखा व कॉपर भारी संख्या में बरामद किया गया है.
दरअसल, 17 जून को ईकोटेक 3 थाना क्षेत्र की एक फैक्ट्री से कॉपर वायर, कॉपर मूविंग व ब्रास गुटका चोरी हो गया था. शिकायतकर्ता के तहरीर के आधार पर पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया और शातिर चोरों की तलाश शुरू कर दी. मीडिया सेल ने बताया कि थाना ईकोटेक 3 पुलिस ने गुरुवार रात मुखबिर की सूचना के आधार पर चेकिंग की. इसी दौकान पक्की पार्किंग हबीबपुर में सड़क से लगभग 50 मीटर की दूरी पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
पुलिस ने गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों के पास से 14 पैकेट (कोडेड वायर, कॉइल, गुटका व मूविंग कॉन्टैक्ट) और 51,800 नगद और एक ई रिक्शा सीज किया है. पुलिस इनके गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है. साथ ही इनके आपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है.
हाशिम बाबा गिरोह का बदमाश धराया: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गैंगस्टर हाशिम बाबा गिरोह के बदमाश मोहम्मद जाहिद उर्फ छोटू को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मुठभेड़ के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी के पास से एक पिस्तौल और दो कारतूस के साथ ही चोरी की अपाचे बाइक बरामद की है. आरोपी दो हत्याओं के मामले में वांछित है. उस पर लूटपाट के भी 15 मामले दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें:Delhi Crime: 20 आपराधिक मामलों में शामिल आरोपी गिरफ्तार, फिल्म 'धूम' से प्रेरित होकर करता था स्नैचिंग
स्पेशल सेल के विशेष पुलिस आयुक्त एचजीएस धालीवाल ने बताया एक अभियान के तहत स्पेशल सेल की टीम भगोड़े अपराधियों के बारे में जानकारी जुटा रही है. बृहस्पतिवार रात पता चला कि मोहम्मद जाहिद गाजीपुर में अपने किसी साथी से मिलने आ रहा है. इस सूचना पर स्पेशल सेल की टीम पेपर मार्केट स्थित शिव मंदिर के पीछे उसका इंतजार किया. रात करीब 1:30 बजे वह अपाचे मोटरसाइकिल से आया तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी यूपी के मुरादाबाद जिले का रहने वाला है. वह मात्र आठवीं पास है. जाहिद शुरू से ही अपराध की दुनिया में आ गया और अभी हाशिम बाबा गिरोह का बदमाश है.
ये भी पढ़ें:दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जाली करेंसी मामले में मारा छापा, दो गिरफ्तार