नई दिल्ली:पूरे देश सहित राजधानी में भी बुधवार को हर्षोल्लास के साथ होली मनाई गई. वहीं होली के पर्व पर कोई अनहोनी ना हो और इस मौके पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की ओर से तमाम इंतजाम किए गए थे. इसके लिए पुलिस द्वारा जगह-जगह पुलिस पिकेट भी लगाए गए थे. वहीं पुलिसकर्मियों की तैनाती के साथ ही सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील जगहों पर भी पुलिस के जवानों के साथ-साथ अर्धसैनिक बलों की भी तैनाती की गई थी. कुल मिलाकर होली के त्योहार का लोगों ने भरपूर आनंद लिया.
पुलिसकर्मियों की तैनाती इसलिए भी की गई थी ताकि होली के मौके पर नशेड़ी हुड़दंग- बवाल ना कर पाएं और किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी ना हो. वहीं जिले के गोविंदपुरी थाना क्षेत्र के इलाकों में दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ-साथ अर्धसैनिक बलों के जवानों को भी तैनात किया गया था.
इससे पहले होली को लेकर दिल्ली पुलिस ने कहा था कि, होली के मौके पर किसी प्रकार की गड़बड़ी ना हो, इस बात को ध्यान में रखकर दिल्ली में करीब नौ हजार पुलिसकर्मियों के साथ अर्धसैनिक बलों की डेढ़ सौ कंपनियां तैनात की जाएगी. साथ ही यह भी कहा गया था कि 800 के करीब ट्रैफिक पुलिस को भी तैनात किया जाएगा और जगह-जगह पुलिस पिकेट लगाकर चौकसी बरती जाएगी.