नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:राजधानी दिल्ली से सटेग्रेटर नोएडा के जेवर एयरपोर्ट से देश की पहली पॉड टैक्सी परियोजना शुरू होगी. इसको लेकर यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने तैयारी शुरू कर दी है. जल्द यह योजना शुरू हो जाएगी.
दरअसल, यमुना प्राधिकरण ने पॉड टैक्सी परियोजना पर काम शुरू कर दिया है. ट्रैक की लंबाई 14.6 किलोमीटर होगी. यह पॉड टैक्सी का मॉडल लंदन में चलने वाली पॉड टैक्सी के आधार पर बनाया गया है. पॉड टैक्सी में 8 से 10 लोग एक बार में सफर कर सकते हैं. इसमें सफर करने का किराया भी साधारण ही रखा जाएगा.
11 कंपनियों ने परियोजना में दिखाई थी रुचि: बीते दिनों प्राधिकरण ने पीआरटी पॉड टैक्सी परियोजना की प्रीबिड मीटिंग का आयोजन किया था. मीटिंग में देश-विदेश की कई नामी कंपनियों के प्रीतिनिधि ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से शामिल हुए थे. पीआरटी यूके, एलएनटी, सिस्ट्रा फ्रांस, सीमेंस, टाटा, अल्ट्रा पीआरटी और इन्वेस्ट इंडिया सहित 11 कंपनियों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया था. इस मीटिंग में निवेशक के द्वारा ब्रांड की स्थिति प्रॉफिटेबिलिटी व प्रॉफिट शेयरिंग आदि के संबंध में चर्चा हुई थी.