नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली की आबोहवा को साफ सुरक्षित करने के लिए दिल्ली सरकार ने हरित क्षेत्र बढ़ाने का निर्णय लिया है.इसको लेकर 26 फरवरी से दिल्ली में पौधरोपण महाअभियान 26 फरवरी से शुरू होगा. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 26 फरवरी को बेला फार्म से महाअभियान की शुरुआत करेंगे.
दिल्ली के वन एवं पर्यावण मंत्री गोपाल राय की अध्यक्षता में पौधरोपण अभियान को लेकर 30 से ज्यादा एजेंसियों के साथ बैठक हुई. इसमें वन विभाग, एमसीडी, शिक्षा विभाग, एनडीएमसी, दिल्ली जल बोर्ड, पर्यावरण विभाग, डीएसआईडीसी, सीपीडब्लूडी, एनडीपीएल, आईएफसीडी, नॉर्दन रेलवे, बीएससीएस, पर्यावरण आदि विभागों के उच्च अधिकारियों ने भाग लिया. बैठक के बाद पर्यावरण मंत्री ने बताया कि इस महाअभियान की शुरुआत सीएम अरविंद केजरीवाल 26 फरवरी को बेला फार्म से करेंगे. दिल्ली सरकार ने इस साल तकरीबन 52 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है. इसमें 20 लाख बड़े पौधे और 25 लाख झाड़ियां लगाई जाएंगी, जबकि 7 लाख पौधे दिल्ली के लोगों को वितरित किए जाएंगे.
उन्होंने बताया कि पिछले साल हमने 42 लाख पौधों का रोपण किया गया था, लेकिन लक्ष्य से ज्यादा पौधरोपण किया गया था. इस साल हमने 52 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है, जिसमें सबसे ज्यादा पौधे लगाने का लक्ष्य वन विभाग ने लिया है.यहां वन विभाग 18 लाख, एनडीएमसी 5 लाख, शिक्षा विभाग 4.5 लाख, एमसीडी 4 लाख और डीडीए 9 लाख के करीब पौधे लगाने की बात कह रही है. इसके साथ कई एजेंसियां भी पौधरोपण का काम करेंगी.