दिल्ली

delhi

By

Published : May 21, 2023, 11:01 PM IST

ETV Bharat / state

PiPOnet App: रेल यात्रियों को वाईफाई के साथ मिलेंगी अन्य सुविधाएं

नुरे भारत नेटवर्क सुपरऐप ‘पीपोनेट’, रेलटेल के रेलवे स्टेशन वाई-फाई नेटवर्क द्वारा जुड़ेंगे. उपभोक्ताओं से विज्ञापनदाता सीधे तौर पर जुड़ पाएंगे. इसके द्वारा विज्ञापनदाता भारत के छोटे शहरों तक अपनी पहुंच बढ़ाकर ग्रामीण हस्तशिल्प और कुटीर उद्योग के उत्पादों को ग्लोबल स्तर तक पहुंचाएंगे.

delhi news
वाईफाई के साथ मिलेंगी अन्य सुविधाएं

नई दिल्ली:भारतीय रेल में यात्रा कर रहे लोगों को विज्ञापन दिखाने के लिए रेलवे मंत्रालय के अंतर्गत एक मिनी रत्न पीएसयू, रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने कंसोर्टियम के साथ साझेदारी की है. जिसका नेतृत्व तीन आई इन्फोटेक द्वारा किया जा रहा है, ताकि भारतीय रेलवे के नेटवर्क में इसके सार्वजनिक वाईफाई से कमाई सुनिश्चित हो सके. इसके तहत नुरे भारत नेटवर्क ने मोबाइल ऐप पीपोनेट के लॉन्च की घोषणा की है. भारतीय रेल एशिया में सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है. जिसमें प्रतिदिन 2.3 करोड़ यात्री सफर करते हैं. साथ ही 15 लाख से ज्यादा यात्री प्रतिदिन 6109 स्टेशनों पर रेलटेल द्वारा प्रदान किए जा रहे वाई-फाई नेटवर्क पर लॉग इन करते हैं. पीपोनेट ऐप यूज़र्स को इंटीग्रेटेड सेवाएं, जैसे ई-टिकट, यात्रा और ठहरने के लिए आरक्षण, पोर्टर की बुकिंग, गाना, इन्फोटेनमेंट, एडुटेनमेंट, ओटीटी चैनल और विभिन्न हेल्पलाईन सेवाएं प्रदान करेगा.

पीपोनेट भारत के कारीगरों को भारत और विश्व में अपने उत्पाद बेचने के लिए एक ई-कॉमर्स मंच भी प्रदान करेगा. नुरे भारत नेटवर्क के डिजिटल मार्केटिंग के प्रयासों द्वारा आज होने वाले लॉगइन्स की संख्या 15 लाख से बढ़कर 1.1 करोड़ हो जाएगी. इसलिए भारत के विक्रेताओं के लिए व्यापारिक अवसरों में भारी वृद्धि होगी और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा. पीपोनेट से जुड़ने के बाद विज्ञापनदाताओं को भारत में ग्रामीण, अर्द्धशहरी और शहरी इलाकों में टियर 1, 2, 3 और 4 क्षेत्रों के लोगों से संपर्क करने में मदद मिलेगी. विज्ञापनदाताओं को प्रदर्शन बैनर विज्ञापन, वीडियो बैनर विज्ञापन, इंटरस्टिशियल विज्ञापन, और कैरूज़ल विज्ञापन सहित विभिन्न विमाओं और प्रारूपों में अपने विज्ञापन के लिए अनेक विकल्प मिलेंगे.

इस लॉन्च के बारे में सैक्स कृष्णा, चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर नुरे भारत नेटवर्क ने कहा कि नुरे भारत नेटवर्क के लॉन्च के साथ हम देश के लावहु एवं कितिर उद्योग को बढ़ावा देना चाहते हैं. वाईफाई की पहुंच सुरक्षित रहेगी. इसलिए हम भारतीय आबादी को स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा एवं अन्य सेवाएं भी प्रदान कर सकेंगे. हम खासकर छोटे शहरों में जनसमूह तक इंटरनेट पहुंचाकर लोगों को सशक्त बनाना और उनके लिए बड़ी संभावनाओं के द्वार खोलना चाहते हैं.

रेलटेल के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर संजय कुमार ने बताया कि शहरी और ग्रामीण भारत के बीच डिजिटल अंतर को दूर करना हमारे प्रमुख उद्देश्यों में से एक है. हमारा स्टेशन वाई-फाई नेटवर्क देश के कोने-कोने में है, और यह सहयोग इसकी पूरी क्षमता को सामने लेकर आएगा.

ये भी पढ़ें :Rs 2000 Note Exchange : बिना कोई फॉर्म और केवाईसी के ही बदल सकेंगे 2000 रु. के नोट

ABOUT THE AUTHOR

...view details