नई दिल्ली:दिल्ली के मालवीय नगर में भगवान हनुमान को पिंडी रूप में स्थापित किया गया है. इसको लेकर यह दावा किया गया है कि भगवान हनुमान जी का ऐसा रूप, दिल्ली एनसीआर में पहली बार स्थापित किया गया है. इससे पहले भारत में 5 अलग-अलग जगहों पर भगवान हनुमान का पिंडी रूप स्थापित किया जा चुका है.
बुधवार को दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में पूरे विधि विधान और मंत्रोच्चारण के साथ हनुमान जी के पिंडी रूप की स्थापना की गई. मंदिर के प्रधान विमल कुमार जेटली ने बताया कि पिंडी स्थापना का यह कार्य पूरे 4 दिनों तक चला. इसमें पहले दिन हनुमान जी की भव्य यात्रा निकाली गई और यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. वहीं, दूसरे दिन हनुमान जी की पिंडी स्थापना से पहले उन्हें दूध, चरणामृत, घी आदि से नहलाया गया. इसके बाद तीसरे दिन उन्हें फल और फूलों में आराम कराया गया और आज उनकी पिंडी की स्थापना की गई.