नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के रॉयल पार्क प्लाजा में फिजीशियन फॉरम ऑफ इंडिया की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें दिल्ली के विभिन्न बड़े-बड़े अस्पतालों के डॉक्टरों ने शिरकत की और कुछ डॉक्टरों को सम्मानित भी किया गया.
PFI ने दिल्ली में 13 डॉक्टरों को किया सम्मानित 13 डॉक्टर हुए सम्मानित
बता दें कि इस कार्यक्रम का मकसद था कि जो भी डॉक्टर चिकित्सा के क्षेत्र में अच्छा काम कर रहे हैं उन्हें फिजीशियन फॉरम ऑफ इंडिया की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा. इस सम्मान समारोह में 13 डॉक्टरों को सम्मानित किया गया और हर एक डॉक्टर किसी ना किसी बीमारी का विशेषज्ञ है.
कई बड़े हॉस्पिटल के डॉक्टर हुए सम्मानित
दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल,फोर्टिस हॉस्पिटल,सफदरजंग हॉस्पिटल के साथ-साथ दूसरे बड़े अस्पतालों के डॉक्टर को इस सम्मेलन में सम्मान मिला.
चिकित्सा क्षेत्र में करे बेहतर काम
फिजीशियन फॉरम ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डॉ. पी के गुप्ता ने बताया कि अभी ये संस्था दिल्ली में ही काम कर रही है लेकिन आगे पूरे भारत में काम करने का प्लान बना रही है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पीएफआई में कई डॉक्टरों ने आवेदन किया था लेकिन जिन डॉक्टरों को पीएफआई ने काबिल समझा उनको रॉयल पार्क में बुलाकर सम्मानित किया.