नई दिल्ली:राजधानी में कोरोना संक्रमण की वजह से हो रही मौतों के लिए दिल्ली सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए हाईकोर्ट में पीआईएल दाखिल की गई है. इसमें पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग की गई है. यह PIL सनातन हिंदू सेवा संगठन ट्रस्ट नाम की संस्था द्वारा दाखिल की गई है.
PIL दाखिल करने वाले संस्था के वकील अशोक कुमार ने कहा कि दिल्ली में कोविड-19 के इलाज में असुविधा की वजह से लोगों की जानें जा रही हैं. दिल्ली में ना तो ऑक्सीजन मिल रहा है और ना ही इलाज. सुविधाओं के अभाव में लोग अपनी जान गवा रहे हैं. ऐसे में हमने PIL दाखिल कर हाईकोर्ट से निवेदन किया है कि ऑक्सीजन, वेंटिलेटर और मेडिकल सुविधाएं तुरंत उपलब्ध कराई जाएं और मृतकों के परिवार को मुआवजा दिया जाए.