दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: भारी बारिश से प्रह्लादपुर रेलवे अंडरपास में जलजमाव, डूबने से एक की मौत - डूबने से एक व्यक्ति की मौत

दिल्ली के प्रह्लादपुर अंडरपास में भरे पानी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृत व्यक्ति के दांय हाथ पर 'Kiran I Love u' का टैटू बना हुआ था. व्यक्ति की उम्र 40-45 साल बताई जा रही है. फिलहाल उसकी पहचना का प्रयास जारी है. वहीं अब इस मामले को लेकर अब राजनीति भी शुरू हो चुकी है. भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने केजरीवाल सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

person died due to water logging
person died due to water logging

By

Published : May 31, 2022, 9:19 AM IST

Updated : May 31, 2022, 1:57 PM IST

नई दिल्ली:सोमवार को हुई तेज बारिश के चलते पुल प्रह्लादपुर रेलवे अंडरपास में भरे पानी में डूबने से एक 40-45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम के गोताखोरों ने शव बरामद किया. बताया जा रहा है कि मृत युवक के दांय हाथ पर 'Kiran I Love u' का टैटू बना हुआ था. फिलहाल शव को AIIMS अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है, साथ ही मृतक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है.

दक्षिण-पूर्व-दिल्ली के पुल प्रह्लादपुर रेलवे अंडरपास के नीचे भरे पानी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृत व्यक्ति की उम्र करीब-करीब 40-45 वर्षीय बताई जा रही है. घटना सोमवार देर रात की है. मिली सूचना के मुताबिक रात करीब 10:22 पर पुल प्रह्लादपुर थाने में पीसीआर काॅल पर घटना की सूचना मिलती है. बताया जाता है कि पुल प्रह्लादपुर रेलवे अंडरपास में हुए जल भराव में एक व्यक्ति डूब गया है. मामले में संज्ञान लेते हुए टीम मौके पर पहुंचती है, साथ ही फायर विभाग और रेस्क्यू टीम को भी घटना की सूचना दी जाती है, जिसपर दोनों टीमें मौके पर पहुंचती हैं. रेस्क्यू टीम के गोताखोर अंडरपास में हुए जलभराव में उस व्यक्ति की तलाश में उतरते हैं, तकरीबन आधे घंटे बाद गोताखोर शव को पानी से बरामद करते हैं. शव के हाथ पर 'Kiran I Love u' का टैटू बना हुआ था. फिलहाल पुलिस द्वारा शव को AIIMS अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है, साथ ही मृतक की पहचान का प्रयास किया जा रहा है. वहीं रेलवे अंडरपास में भी किसी भी तरह की आवाजाही को प्रतिबंधित करने के लिए बैरिकेड्स लगाए गए हैं.

भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी

मामले में भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने पीड़ित परिवार को 20 लाख मुआवजा देने की मांग की हैं. साथ ही उन्होंने इस हादसे को दिल्ली सरकार की लापरवाही बताया है, उन्होंने कहा है कि इसके लिए हत्या का मामला दर्ज होना चाहिए. उन्होंने कहा है कि यह कार्य दिल्ली सरकार के पीडब्ल्यूडी और जल बोर्ड का है. सांसद रमेश बिधूड़ी ने जल बोर्ड के उपाध्यक्ष पर भी लापरवाही का आरोप लगाया है उन्होंने कहा कि इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : May 31, 2022, 1:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details