नई दिल्ली:सोमवार को हुई तेज बारिश के चलते पुल प्रह्लादपुर रेलवे अंडरपास में भरे पानी में डूबने से एक 40-45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम के गोताखोरों ने शव बरामद किया. बताया जा रहा है कि मृत युवक के दांय हाथ पर 'Kiran I Love u' का टैटू बना हुआ था. फिलहाल शव को AIIMS अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है, साथ ही मृतक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है.
दक्षिण-पूर्व-दिल्ली के पुल प्रह्लादपुर रेलवे अंडरपास के नीचे भरे पानी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृत व्यक्ति की उम्र करीब-करीब 40-45 वर्षीय बताई जा रही है. घटना सोमवार देर रात की है. मिली सूचना के मुताबिक रात करीब 10:22 पर पुल प्रह्लादपुर थाने में पीसीआर काॅल पर घटना की सूचना मिलती है. बताया जाता है कि पुल प्रह्लादपुर रेलवे अंडरपास में हुए जल भराव में एक व्यक्ति डूब गया है. मामले में संज्ञान लेते हुए टीम मौके पर पहुंचती है, साथ ही फायर विभाग और रेस्क्यू टीम को भी घटना की सूचना दी जाती है, जिसपर दोनों टीमें मौके पर पहुंचती हैं. रेस्क्यू टीम के गोताखोर अंडरपास में हुए जलभराव में उस व्यक्ति की तलाश में उतरते हैं, तकरीबन आधे घंटे बाद गोताखोर शव को पानी से बरामद करते हैं. शव के हाथ पर 'Kiran I Love u' का टैटू बना हुआ था. फिलहाल पुलिस द्वारा शव को AIIMS अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है, साथ ही मृतक की पहचान का प्रयास किया जा रहा है. वहीं रेलवे अंडरपास में भी किसी भी तरह की आवाजाही को प्रतिबंधित करने के लिए बैरिकेड्स लगाए गए हैं.